Home State हापुड़ रेप केस में पीड़िता के पिता के बयानों से आया नया...

हापुड़ रेप केस में पीड़िता के पिता के बयानों से आया नया मोड़

341
0

मेरठ। हापुड़ गैंगरेप मामले में पीड़िता के पिता का कहना है कि अपनी बेटी के लगाए आरोपों से वह शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। यही नहीं उनका कहना है कि 10 हजार में अपनी बेटी को बेच देने के आरोप से वह हैरान हैं। बता दें कि सुनीता (बदला हुआ नाम) ने 28 अप्रैल को अपने एक दोस्त के घर पर खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की थी। सुनीता का तकरीबन पूरा शरीर जल चुका है। अपनी एफआईआर में सुनीता ने 16 लोगों के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया है।

हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को सुनीता के 49 वर्षीय पिता ने बताया, ‘कोई पिता अपनी बेटी को 10 हजार रुपये में क्यों बेचेगा? 14 साल की उम्र में मैं उसकी शादी क्यों कराऊंगा? मैं इन सब गलत आरोपों से आश्चर्यचकित हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट के जरिए मुझे बेटी की हालत के बारे में पता चला। हमसे किसी ने संपर्क तक नहीं किया और अब उसने मेरे और अन्य लोगों के खिलाफ इतने गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्मिंदगी की वजह से मैं अपने घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहा हूं।’

सुनीता के पिता हापुड़ में किसान

उनका कहना है कि जब से उनकी पत्नी ने बेटी के खुद को जिंदा जलाने की कोशिश करने की खबर सुनी है, तब से उन्होंने कुछ नहीं खाया है। इस बीच सुनीता दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। अपनी एफआईआर में सुनीता ने आरोप लगाया है कि पिता ने उसको 10,000 रुपये के लिए बेच दिया था, उसके बाद कई लोगों ने उनका रेप किया। सुनीता का कहना है कि यूपी पुलिस ने उसकी शिकायतों को लगातार नजरअंदाज किया।

सुनीता का यह भी आरोप है कि 2014 में 14 साल की उम्र में उसकी शादी कर दी गई और इसके बाद पांच साल के दौरान 16 लोगों ने उनके साथ रेप किया। टीओआई से बातचीत में सुनीता ने कहा है कि जब पुलिस ने उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया तो तंग आकर उन्होंने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की।

‘पहली शादी 10 साल पहले हुई थी जब वह 18 साल की थी’

इस बीच सुनीता के पिता का कहना है कि वह अपनी उम्र के बारे में गलत जानकारी दे रही हैं। उन्होंने बताया, ‘वह 1991 में पैदा हुई थी यानी अब वह 28 साल की है। उसकी पहली शादी 10 साल पहले हुई थी जब वह 18 साल की थी। उसकी पहली शादी एक साल तक चली, इसके बाद एक दूसरे शख्स से सुनीता की शादी हुई। उसने पहली शादी से हुए बच्चे को अपना लिया। अब सब कुछ ठीक चल रहा था तभी उसने भागकर मुरादाबाद में एक तीसरे शख्स से शादी कर ली। अगर उसके साथ रेप हुआ और पति उसकी बात नहीं सुन रहा था तो उसे हमें भरोसे में लेकर बताना चाहिए था लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। अब अचानक वह इतने सारे आरोप लगा रही है।’

उम्र के बारे में विरोधाभासी जानकारियां

सुनीता की उम्र के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। एफआईआर में उनके जन्म का वर्ष 2001 दर्ज है। इसके मुताबिक वह 18 साल की हैं। वहीं, टीओआई के पास मौजूद उनके आधार कार्ड की कॉपी में लिखा है कि वह 1990 में पैदा हुई थीं यानी अब 29 साल की हैं। हालांकि टीओआई ने सोमवार को जब सुनीता से दिल्ली के अस्पताल में मुलाकात की थी तो उन्होंने कहा था कि वह 23 साल की हैं।

रेप का आरोप लगाया है वे 18 से 55 साल के बीच के हैं

इस बीच सुनीता के पिता का अस्पताल में उनका हालचाल जानने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब वह मुरादाबाद में थी और हमें बुलाया था तो मैंने उसे सलाह दी थी कि उसके तीन बच्चे हैं और उसे उन्हें नहीं छोड़ना चाहिए।’ जिस गांव में सुनीता अपने दूसरे पति के साथ रहती थीं वहां के लोग उनके खिलाफ हो गए हैं। गांव के प्रधान राजन सिरोही का कहना है, ‘जिन लोगों का उसने नाम लेते हुए उसने रेप का आरोप लगाया है वे 18 से 55 साल के बीच के हैं। गांव में कोई ऐसी चीज होती तो उसको छिपाना असंभव था। हमने पुलिस से गुजारिश की है कि जब तक मामले में कोई सबूत न मिले किसी आरोपी की गिरफ्तारी न हो।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here