Home Lifestyle परिवार दिवस पर बच्चों को सिखाएं फैमिली वैल्यूज

परिवार दिवस पर बच्चों को सिखाएं फैमिली वैल्यूज

1094
0
People Community Diversity Crowd Concept

परिवार का महत्व तो हम सब समझते हैं कि लेकिन जिस तेजी से संयुक्त परिवार, मूल परिवार के रूप में छोटा हो जाता जा रहा है, उस लिहाज से आने वाली पीढ़ी और बच्चों को कुछ फैमिली वैल्यूज सिखाने की जरूरत है।15 मई को हर साल अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। साल 2019 में परिवार दिवस की थीम है- ‘परिवार और जलवायु अभियान’। ऐसे में इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें…

माँ से सीखें निःस्वार्थ होना
परिवार में एकजुटता की पहली सीढ़ी है कि हम स्वार्थी होने की बजाए दूसरे के बारे में सोचें यानी खुद से पहले परिवार के सदस्यों के बारे में सोचें। परिवार में पत्नी और मां हमेशा ऐसा करती है जब वह परिवार के दूसरे सदस्यों को पहले खाना खिलाती हैं और खुद आखिर में खाती हैं। हमें भी उनसे सीखकर इस भावना को अपने व्यवहार में उतारना चाहिए।

गुस्सा करने के बजाय, प्यार से समझाएं गलती
अगर परिवार में कोई सदस्य कोई गलत काम करता है या उससे जाने-अनजाने कोई गलती हो जाती है तो हमें ऊंचे स्वर में बात करने की बजाए पूरे मामले को प्यार से निपटाना चाहिए। इससे परिवार के सदस्यों के बीच आपसी समझदारी विकसित होती है।

बुजुर्गों का करें सम्मान
बुजुर्गों और बच्चों का सम्मान करना और उन्हें प्यार करना हमारे अच्छे शिष्टाचार को दिखाता है। इसके अलावा बड़ों से सम्मान के साथ बात करना, परिवार में किसी को जरूरत हो तो उनकी मदद करना ये सारी चीजें भी शिष्टाचार का ही हिस्सा हैं। वैसे भी इंसान को पसंद या नापसंद करने की वजह उनका व्यवहार और शिष्टाचार ही होता है।

अपनाएं माफ़ करने और भूल जाने की नीति
अगर आप तनावरहित जीवन जीना चाहते हैं तो माफ करें और भूल जाएं की नीति अपनाएं। हो सकता है कि परिवार के किसी सदस्य ने आपकी किसी आदत के बारे में पब्लिक में कुछ बुरा बोला हो जिससे आपको शर्मिंदगी महसूस हुई हो। सामने वाले व्यक्ति के माफी मांग लेने के बाद भी कई बार हम इस फीलिंग को दिल में हमेशा बनाए रखते हैं जिससे हमारा रिश्ता सामान्य नहीं हो पाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here