Home Business सेंसेक्स 200 अंक ऊपरी स्तर पर फिसला, निफ्टी ने भी पूरी बढ़त...

सेंसेक्स 200 अंक ऊपरी स्तर पर फिसला, निफ्टी ने भी पूरी बढ़त गंवाई

377
0

मुंबई: आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 220 अंक ऊपर 37,539.05 पर खुला। कारोबार के दौरान 241 अंक चढ़कर 37,559.67 तक पहुंचा। निफ्टी की ओपनिंग 50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,271.70 पर हुई। यह 11,286.80 के स्तर तक पहुंचा। लेकिन, ऊपरी स्तरों से बिकवाली होने की वजह से दोनों इंडेक्स बढ़कर गंवाकर फ्लैट स्तरों पर आए गए। कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, एचसीएल टेक और पावर ग्रिड के शेयरों में 1-1 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता और एसबीआई में 0.5% से ज्यादा तेजी आई। सेंसेक्स के 30 में से 19 और निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एनएसई के 11 में से 9 सेक्टर इंडेक्स में तेजी आई। रिएलिटी इंडेक्स 0.95% चढ़ गया। दूसरी ओर यस बैंक के शेयर में 3% और भारती एयरटेल में 2% नुकसान दर्ज किया गया। सन फार्मा, ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.5 से 1% तक गिरावट देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here