नेशनल डेस्क। दक्षिण पश्चिमी मॉनसून ने दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह पर शनिवार को दस्तक दे दी। यहां 20 मई को मॉनसून पहुंचना था लेकिन 2 दिन पहले ही पहुंच गया।
इंडिया मीटरिअलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) यानी भारतीय मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि साउथ अंडमान सी, दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह पर मॉनसून समय से पहले पहुंच चुका है।
समय से पहले आये मॉनसून के कारण केरल पर नहीं पड़ेगा असर
आईएमडी के बयान में यह भी बताया गया है कि मॉनसून के दस्तक देने की वजह से निकोबार द्वीप समूह में पिछले 48 घंटों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंडमान सी में समय से पहले मॉनसून आने का केरल में उसकी दस्तक की टाइमिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।