नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल सियाचिन का दौरा करेंगे। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी उनके साथ रहेंगे। राजनाथ ने शनिवार को ही रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला। राजनाथ इससे पहले मोदी सरकार में गृह मंत्री थे। इस बार यह मंत्रालय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दिया गया है। शाह पहली बार कैबिनेट में शामिल हुए हैं।
पदभार संभालने के बाद राजनाथ ने तीनों सेना प्रमुखों से भी मुलाकात की
पदभार संभालने से पहले राजनाथ ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। पदभार संभालने के बाद राजनाथ ने रावत, एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ और नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने तीनों सेना प्रमुखों को अपने-अपने बलों की चुनौतियों और कामकाज पर अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करने को कहा। इसकी जल्द ही एक बैठक में समीक्षा की जाएगी।
सियाचिन में मोदी ने दिवाली और सीतारमण ने दशहरा मनाया था
पिछली मोदी सरकार में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण सियाचिन में सैनिकों के साथ दशहरा मना चुकी हैं। सीतारमण ने 30 सितंबर 2017 को सियाचिन और लद्दाख की अग्रिम चौकियों पर सैनिकों के साथ त्योहार मनाया था। साथ ही उन्होंने लेह को काराकोरम से जोड़ने वाले एक पुल का उद्घाटन भी किया था। रक्षा मंत्री ने कहा था कि सरकार हर वक्त और सभी परिस्थितियों में सेना और उनके परिवार के साथ है। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने भी सियाचिन में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी।