Home technology 1 मिनट में इंटरनेट पर 18 करोड़ से ज्यादा भेजे जाते है...

1 मिनट में इंटरनेट पर 18 करोड़ से ज्यादा भेजे जाते है इ-मेल

942
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। 1 मिनट यानी 60 सेकंड्स, ऐसे निकल जाते हैं कि पता भी नहीं लगता। लेकिन,1 मिनट में दुनिया में बहुत कुछ बदल चुका होता है; चाहे वह फुटबॉल का गेम हो या इंटरनेट। क्या आपको पता है कि 1 मिनट में इंटरनेट पर क्या कुछ हो जाता है? नहीं, ना। इंटरनेट में 1 मिनट में 18 करोड़ से ज्यादा ई-मेल भेजे जाते हैं। वहीं, 10 लाख लोग हर 1 मिनट में फेसबुक पर लॉगिन करते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि 1 मिनट में इंटरनेट की दुनिया कैसे बदलती है और यहां क्या कुछ होता है?

ई-मेल
कम्यूनिकेशन के कई माध्यम आने के बावजूद भी ई-मेल का क्रेज बरकरार है। प्रफेशनल कामों के लिए यूजर्स ई-मेल को ही प्रेफर करते हैं। दुनियाभर में एक मिनट में इंटरनेट पर 18 करोड़ 80 लाख ई-मेल भेजे जाते हैं।

मोबाइल मेसेज
दुनियाभर में एक मिनट में कुल 4 करोड़ 16 लाख मोबाइल मेसेज भेजे जाते हैं।

टेक्स्ट मेसेज
मेसेजिंग ऐप्स के आने के बाद भी यूजर्स में टेक्स्ट मेसेज भेजने का क्रेज कम नहीं हुआ है। एक मिनट में पूरी दुनिया में 1 करोड़ 81 लाख टेक्स्ट मेसेज भेजे जाते हैं।

GIF
GIF मेसेज का चलन पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ा है। एक मिनट में इंटरनेट के जरिए दुनियाभर में कुल 48 लाख GIF सेंड होते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here