Home National ममता बनर्जी का हड़ताल कर रहे डाक्टरों को अल्टीमेटम, जल्द ही लौटें...

ममता बनर्जी का हड़ताल कर रहे डाक्टरों को अल्टीमेटम, जल्द ही लौटें काम पर

1120
0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सख्त रुख अख्तियार कर लिया। ममता ने आंदोलन कर रहे सभी डॉक्टरों को 4 घंटे के भीतर काम पर लौटने के निर्देश दिये है। साथ ही ममता ने चेतावनी दी है कि अगर डॉक्टरों ने बात नहीं मानी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, डॉक्टरों ने सुरक्षा और कार्रवाई को लेकर मांग रखते हुए कहा है कि जैसे ही उनकी मांगें मान ली जाएंगी, वे काम शुरू कर देंगे।

हमें चाहिए न्याय
इससे पहले कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में हालात का जायजा लेने पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी के सामने प्रदर्शन कर रहे दो डॉक्टरों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए। बता दें कि 75 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उसके परिजन ने दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला कर दिया था। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए। एआरएस अस्पताल में हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों के समर्थन में बुधवार को राज्य के सभी अस्पतालों की ओपीडी का कामकाज बंद कर दिया गया। इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कृपया सभी मरीजों का रखे ध्यान – ममता बनर्जी
मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टरों और प्रफेसर्स को सीएम ममता बनर्जी ने एक पत्र लिखा है। पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा, ‘कृपया सभी मरीजों का ध्यान रखिए, गरीब लोग सभी जिलों से आ रहे हैं। अगर आप अस्पतालों का ध्यान रखते हैं तो इससे मुझे बड़ी खुशी होगी और मैं आपकी आभारी रहूंगी। अस्पताल शांतिपूर्वक चलने चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here