Home International कनाडा में भांग मिश्रित खाद्य पदार्थों की बिक्री को मंजूरी

कनाडा में भांग मिश्रित खाद्य पदार्थों की बिक्री को मंजूरी

1096
0

इंटरनेशनल डेस्क। कनाडा में दिसंबर 2019 से भांग मिश्रित खाद्य पादार्थों की वैध तरीके से बाजारों में बिक्री शुरू हो जाएगी। सरकार ने बच्चों को इनसे दूर रखने के लक्ष्य से ये घोषणा भी की है कि गमीबेयर्स और लॉलीपॉप जैसी चीजों में भांग का इस्तेमाल न किया जाए।

बता दें कि कनाडा ने पिछले ही साल एक कानून बनाकर भांग के उपयोग को वैध घोषित कर दिया था। उसके बाद पारित यह नया कानून 17 अक्टूबर से प्रभावी होगा। यह कानून भांग के सत और शरीर में लगाने वाले मल्हम पर भी लागू होगा। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इन नए उत्पादों के मध्य दिसंबर से पहले बाजार में आने की संभावना नहीं है। यह उद्योग नया है। इसे खड़े होने और उपभोक्ताओं के हिसाब से विकसित होने में कुछ वक्त लगेगा।

कनाडा सरकार में भांग से जुड़े सभी मामलों के प्रभारी बिल ब्लेयर ने एक बयान में कहा कि संशोधित कानून का लक्ष्य खाने योग्य भांग, भांग के सत और भांग से बनने वाले मल्हम आदि से जन स्वास्थ्य को होने वाले खतरे को कम करना है। कनाडा में इन उत्पादों के मौजूदा अवैध बाजार को खत्म करना है। नए कानून के तहत कनाडा ने प्रत्येक खाद्य और पेय पदार्थ तथा सत और मल्हम आदि में भांग की मात्रा तय कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here