Home technology मोटोरोला के वन ऐक्शन फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक

मोटोरोला के वन ऐक्शन फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक

660
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। अमेरिकी कंपनी मोटोरोला अपने वन-सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। मोटोरोला वन ऐक्शन नाम से आने वाले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल जानकारी 91मोबाइल्स ने जारी की हैं। मोटोरोला वन ऐक्शन हाल में अनाउंस हुए वन विजन का सस्ता वेरियंट होगा। आइए जानते हैं क्या कुछ खास है इस फोन में।

मोटोरोला वन ऐक्शन,स्पेसिफिकेशन्स
लीक के मुताबिक फोन में 2520X1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6।3 इंच का एलसीडी पैनल दिया जाएगा। यह रेजॉलूशन इस फोन को 21:9 का सिनेमास्कोप आस्पेक्ट रेशियो देगा। फोन पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा और इसका बैक पैनल प्लास्टिक फिनिश वाला होगा।
4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन सैमसंग के Exynos 9609 प्रोसेसर से लैस होगा। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G72 GPU दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह फोन ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा और यह ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन का पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि यह फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।
फटॉग्रफी की जहां तक बात है तो फोन ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसका प्राइमरी सेंसर 12।6 मेगापिक्सल का होगा। फोन के बैक में दिए जाने वाले अन्य दो कैमरों के स्पेसिफिकेशन के बारे में अबी कुछ नहीं कहा जा सकता।

रिलीज कब होगा
फोन के रिलीज को लेकर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन फोन के लॉन्च को लेकर पक्के तौर पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि फोन को कुछ दिन पहले Geekbench पर स्पॉट किया गया था। आमतौर पर इस साइट पर जो भी फोन लिस्ट होते हैं उन्हें कंपनियां जल्द ही लॉन्च करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here