Home International कहीं बारिश न फेर दे भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले के अरमानों पर...

कहीं बारिश न फेर दे भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले के अरमानों पर पानी

1454
0

नई दिल्ली। क्रिकेट के महाकुंभ का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए रोमांच चरम पर है,करोड़ों दर्शकों को इस मुकाबले का ब्रेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसके साथ ही एक अजीब दर भी है की कहीं मैनचेस्टर में चौकों-छक्कों की बजाय आसमानी बारिश होने से मजा किरकिरा न हो जाए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर शुक्रवार देर रात और शनिवार को भारी बारिश हुई थी और आज भी बूंदाबादी जारी है। आगे भी लगभग पूरे दिन बारिश की आशंका है। यदि ऐसा होता है तो क्रिकेट के महाकुंभ का सबसे अहम मुकाबला रद्द हो सकता है।

मौसम विभाग ने लगाया अनुमान

मौसम विभाग ने हालांकि अनुमान लगाया है कि संडे को रुक-रुक कर बारिश हो सकती हैं। इंग्लैंड के अनिश्चित मौसम को देखते हुए कुछ भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 10 बजे बारिश शुरू हो जा सकती है। यही टॉस का समय भी है। इसके बाद बारिश रुक भी जाए, तो दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, रात 8 और रात 9 बजे बारिश होने की आशंका जताई गई है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा। यानी मैच के पूरे तरह से धुलने के आसार कम ही हैं, लेकिन इतना जरूर है कि बारिश मैच में खलल डालेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले शनिवार को यहां भारी बारिश हुई है। पिच पर कवर लगे हुए हैं। हालांकि, कुछ देर बाद बारिश चली और फिर बंद हो गई। इससे यहां आए क्रिकेट प्रशंसकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।

बारिश का डर पहली बार नहीं है

ऐसा नहीं है कि बारिश का डर पहली बार इस विश्व कप में देखने को मिल रहा है। टूर्नमेंट में अभी तक बारिश के कारण चार मैच बिना गेंद डाले रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें भारत और न्यू जीलैंड का मैच भी शामिल है। इसमें पाकिस्तान बनाम श्री लंका (7 जून), साउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज (10 जून), बांग्लादेश बनाम श्री लंका (11 जून) और भारत बनाम न्यू जीलैंड (13 जून) मैच शामिल हैं।

आईसीसी को झेलनी पड़ी बहुत आलोचना

बारिश के कारण लगातार मैच रद्द होने पर आईसीसी की बहुत आलोचना हो रही है। इस टूर्नमेंट में बारिश के दौरान सिर्फ पिच और उसके आसपास के इलाके को ही कवर किया जा रहा है। पूरे मैदान को नहीं ढका जा रहा है। ऐसे में बारिश रुकने के बाद भी मैदान को खेल के लिए तैयार करने में काफी वक्त लगता है। इसे लेकर क्रिकेट की प्रशासक समिति के इंतजामों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सौरभ गांगुली जैसे पूर्व कप्तान कह चुके हैं कि ईडन गार्डंस में पूरा मैदान कवर कर मैच जल्दी शुरू किया जाता है। संयोग की बात यह है कि इसके लिए उपकरण इंग्लैंड से ही मंगवाए गए हैं।

नॉटिंगम के ट्रेंट ब्रिज में भारत-न्यूजीलैंड मैच के रद्द होने पर सवाल उठे

नॉटिंगम के ट्रेंट ब्रिज में भारत-न्यूजीलैंड मैच रद्द होने के बाद कवर सिस्टम पर भी सवाल उठे थे। ऐसे में मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले से पहले भी मैदान और पिच पर काम करने वाले कर्मियों की भी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। हालांकि इंग्लैंड का ड्रेनेज सिस्टम काफी दुरुस्त माना जाता है लेकिन मैदान पूरी तरह ठीक होने के लिए धूप का निकलना भी जरूरी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here