Home International चीनी राष्ट्रपति ‘शी चिनफिंग’ को उनके बर्थडे गिफ्ट में मिली आइसक्रीम

चीनी राष्ट्रपति ‘शी चिनफिंग’ को उनके बर्थडे गिफ्ट में मिली आइसक्रीम

504
0

ग्लोबल डेस्क। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शनिवार को अपना 66वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने चिनफिंग को खास तोहफा भी दिया। चीनी मीडिया के मुताबिक, चिनफिंग को अपना खास दोस्त बताते हुए पुतिन ने उन्हें गिफ्ट में आइसक्रीम दी, जिसे चिनफिंग ने खुशी-खुशी स्वीकार किया।

बता दें कि चीन में शीर्ष नेताओं की निजी जिंदगी पर बेहद कम बातें होती हैं। ठीक-ठीक डेट ऑफ बर्थ भी सार्वजनिक नहीं की जाती। इसे गुप्त ही रखा जाता है। फिर भी चीनी मीडिया के साथ-साथ रूसी मीडिया ने भी दोनों शीर्ष नेताओं की तस्वीरों को प्रसारित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन ने चिनफिंग से कहा, ‘जन्मदिन की बधाई। मेरी शुभकामनाएं।।। मुझे खुशी है कि आप जैसी शख्सियत मेरी दोस्त हैं।’

दोनों के बीच यह मुलाकात कजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित ‘एशिया में बातचीत एवं विश्वास बहाली’ (सीआईसीए) से पहले हुई थी। खबरों के मुताबिक, पुतिन द्वारा आइसक्रीम दिए जाने पर चिनफिंग ने उन्हें चीनी चाय गिफ्ट की। वहीं पुतिन ने आइसक्रीम के साथ उन्हें अन्य तोहफों में एक केक और फूलदान दिया था। तस्वीरों में दिख रहा है कि चिनफिंग और पुतिन जन्मदिन मनाने के लिए शैम्पेन के गिलास पकड़े हुए हैं। इस मौके पर चिनफिंग ने पुतिन को बताया कि वह (पुतिन) चीन में काफी मशहूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here