इंटरनेशनल डेस्क। इंटरपोल के पूर्व प्रमुख मेंग होंगवेई (65) ने 21 लाख डॉलर की रिश्वत लेने का अपराध कबूल लिया है। चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई के दौरान मेंग ने अपना अपराध कबूला। सुनवाई पूरी हो चुकी है और इस मामले में अब अदालत द्वारा तय किसी तारीख पर फैसला सुनाया जाएगा।
तियानजिन की एक अदालत ने कहा कि मेंग ने सुवाई के दौरान अपने अपराध पर ‘पछतावा’ जताया। मेंग 2016 में इंटरपोल के अध्यक्ष चुने गए थे, लेकिन उनके 4 साल के कार्यकाल में तब कटौती कर दी गई जब पिछले साल अक्टूबर में चीनी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उस समय वह चीन के उप जन सुरक्षा मंत्रियों में से भी एक थे।
मेंग को चीन ने इसी साल अप्रैल में रिश्वतखोरी के आरोप में औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया था। चीन ने मार्च में मेंग को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उनके सभी आधिकारिक पदों से बर्खास्त कर दिया था और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग ने मेंग पर आरोप लगाया कि उन्होंने निजी हित के लिए पद और शक्तियों का दुरुपयोग किया।