Home health ल्यूकेमिया के तरफ इशारा करते हैं ये लक्षण, जानें

ल्यूकेमिया के तरफ इशारा करते हैं ये लक्षण, जानें

1413
0

हेल्थ डेस्क। ल्यूकेमिया एक तरह का ब्लड कैंसर होता है, जिसमें वाइट ब्लड सेल्स यानी सफेद रक्त कोशिकाएं प्रभावित होती हैं। अगर सही समय पर ल्यूकेमिया के लक्षणों का पता न चले तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। हर साल लगभग 10 लाख लोग ल्यूकेमिया के शिकार बनते हैं। अब ल्यूकेमिया किस तरह का है कैंसर का रूप लेने वाली रक्त कोशिका के प्रकार पर निर्भर करता है। यहां कुछ लक्षण बताए जा रहे हैं जो गुपचुप तरीके से शरीर पर वार करते हैं और फिर खतरनाक रूप ले लेते हैं।

थकान महसूस होना
अगर आपको अधिक थकान महसूस हो। नींद पूरी होने के बाद भी आपको ऐसा लगे कि शरीर में जान ही नहीं है और उठ नहीं पा रहे हैं तो फिर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। थकान और कमजोरी तब महसूस होती है जब शरीर में खून की कमी हो जाती है। खून की इसी कमी को अनीमिया भी कहते हैं।

​बिना किसी इंजरी के भी चोट लग जाना
अगर आपको बिना किसी फिजिकल इंजरी के भी चोट लग जाती है या शरीर के किसी भी हिस्से पर कभी भी काले गहरे या नीले रंग के निशान पड़ जाते हैं, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है। इसके अलावा अगर घाव भरने में अधिक समय ले रहा है तो यह ल्यूकेमिया का लक्षण हो सकता है।

​सिरदर्द
अगर सिर में लगातार दर्द हो तो यह ल्यूकेमिया की तरफ इशारा हो सकता है। इसके अलावा यह सिर में हो रही ब्लीडिंग की ओर भी इशारा करता है।

​रात में अचानक पसीना आना
अगर रात को सोते वक्त आपको अचानक ही पसीना आने लगे तो डॉक्टर से जाके बात करें। इस तरह अचानक ही पसीना आना सामान्य नहीं है। आमतौर पर ऐसा कुछ ऐसे इंफेक्शन की वजह से होता है जिनका सीधा संबंध ल्यूकेमिया से होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here