Home Business अमेरिका के अरबपतियों ने खुद से ज्यादा टैक्स वसूलने की जताई ख्वाहिश

अमेरिका के अरबपतियों ने खुद से ज्यादा टैक्स वसूलने की जताई ख्वाहिश

896
0

बिज़नेस डेस्क। अमेरिका के करीब 20 अरबपतियों ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और अन्य प्राथमिकताओं का पूरा करने के लिए उन पर अधिक टैक्स लगाया जाना चाहिए। सोमवार को इन अत्यधिक अमीर अमेरिकियों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों से कहा कि वे अमीरों पर ऊंचा कर लगाने को समर्थन दें।

यह संदेश देने वाले समूह में जॉर्ज सोरोस, फेसबुक के सह संस्थापक क्रिस ह्यूजेज, वॉल्ट डिज्नी के वंशज और हयात होटल चेन के मालिक शामिल हैं। समूह ने कहा कि अमेरिका की हमारी संपत्ति पर अधिक टैक्स लगाना एक नैतिक, सैद्धांतिक और आर्थिक जिम्मेदारी बनती है।

इन लोगों ने कहा कि अरबपति निवेशक वॉरन बफेट ने कहा था कि उन पर उनके सचिव से भी कम की दर से टैक्स लगता है। इसके साथ ही समूह ने कहा की, ‘वेल्थ टैक्स से जलवायु संकट का हल निकाला जा सकता है, अर्थव्यवस्था एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारा जा सकता है। साथ ही, पर्याप्त अवसर पैदा किए जा सकते हैं। इससे हमारी लोकतांत्रिक आजादी भी मजबूत होगी। वेल्थ टैक्स लगाना हमारे गणतंत्र के लिए लाभदायक है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here