Home health अगर नाखून पर काला निशान या काली लाइन है, तो हो सकता...

अगर नाखून पर काला निशान या काली लाइन है, तो हो सकता है स्किन कैंसर

8886
0

हेल्थ डेस्क। क्या आपने कभी अपने नाखूनों को गौर से देखा है? अगर हां, तो आपने देखा होगा नाखूनों का एक छोटा सा हिस्सा सफेद रंग का होता है। यह तो सामान्य है, लेकिन कई बार नाखूनों पर सफेद लाइन या फिर डॉट्स नजर आने लगते हैं। हम समझ लेते हैं कि यह कैल्शियम या फिर किसी मिनरल की कमी से है या फिर नाखून में चोट लगने की वजह से। लेकिन कई बार इस तरह के निशान मैनीक्योर और पैडीक्योर की वजह से भी हो जाते हैं।

इसके अलावा नाखून पर सफेद लाइन और डॉट्स होना एक कारण खराब स्वास्थ्य और हार्ट संबंधी बीमारियां भी हो सकती हैं। लेकिन अगर आपको अपने नाखूनों पर इस तरह का कोई निशान दिखे तो उसे हल्के में न लें। नाखूनों से एक व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में काफी जानकारी मिल सकती है। नाखून पर अगर सफदे निशान के अलावा काले रंग का कोई निशान दिखे तब भी आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है।

अमेरिकन अकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी, अगर नाखून पर काला निशान या फिर काली लाइन दिखे तो फिर यह स्किन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। जी हां, यह सच है। यह निशान मेलनॉमा नाम के स्किन कैंसर का लक्षण है, जो घातक होता है। बेहद ही कम लोग जानते हैं कि नाखूनों में भी स्किन कैंसर के लक्षण जन्म ले सकते हैं। नाखूनों में और क्या-क्या बदलाव देख आप पता लगा सकते हैं कि स्किन कैंसर है या नहीं? आइए आपको बताते हैं।

ये लक्षण हैं:

1. कमजोर नाखून जो आसानी से टूट जाएं

2. नाखूनों के आसपास ब्लीडिंग

3. नाखूनों पर हल्के ब्राउन या ब्लैक कलर का निशान। साथ ही देखें कि कहीं यह निशान बढ़ तो नहीं रहा है।

4. अगर नाखून के आसपास की स्किन का कलर बदल रहा है।

5. अगर नाखून के पिगमेंटेड हिस्से में पस पड़ रहा है।

इन स्थितियों में बिल्कुल भी लापरवाही न करें नहीं तो यह स्किन कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है। और हां, अगर आपके नाखून का कुछ हिस्सा काला या अलग रंग का दिख रहा है और उसे छिपाने के लिए आप नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको डॉक्टर से तुरंत मिलने की जरूरत है। खासकर तब जब आपको अपने नाखूनों में कुछ असामान्य दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here