ग्लोबल डेस्क। अमेरिका के अरकंसास में रहने वाले 5 साल के ओक्ले निम्मो की कैंसर से जूझते हुए मौत हो गई। परिवार के लोगों ने उसके अंतिम संस्कार में अमेरिकी सैनिकों को यूनिफॉर्म पहनकर शामिल होने का अनुरोध किया है। दरअसल, ओक्ले अक्सर टॉय गन से खेलता था और खिलौने भी सेना के इक्युपमेंट जैसे ही थे। वह बड़ा होकर सेना में जाने की बात करता था। इसी को ध्यान में रखते हुए परिवार ने सेना से अपील की। 2015 में उसे न्यूरोब्लास्टोमा होने का पता चला था। तब से ही इलाज चल रहा था।
जून 2017 में वह कैंसर से पूरी तरह ठीक हो गया था। लेकिन एक महीने बाद ही फिर से कैंसर बढ़ने का पता चला था। इस साल फरवरी में कैंसर उसके शरीर के बड़े हिस्से में फैल गया। 15 जून को उसके लीवर ने काम करना बंद कर दिया था। परिवार ने कहा कि ओक्ले ने कैंसर से 110% जंग लड़ी।