Home Education पहले ही दिन 3 सीबीएसई टॉपर्स ने एडमिशन के लिए डीयू चुना

पहले ही दिन 3 सीबीएसई टॉपर्स ने एडमिशन के लिए डीयू चुना

456
0

एजुकेशन डेस्क। सीबीएसई 12वीं के टॉपर्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एक बार फिर से पहली पसंद है। शुक्रवार को सीबीएसई के तीन टॉपर्स साथ में आईएससी के सेकंड टॉपर अलग-अलग कॉलेज में एडमिशन के लिए पहुंचे। हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने लेडी श्रीराम कॉलेज में सायकॉलजी को चुना, ऐश्वर्या सिन्हा जो कि सीबीएसई सेकंड टॉपर हैं, उन्होंने मिरांडा हाउस में जियॉग्रफी लिया। आईएससी स्टूडेंट सृष्टि वैद्य जिनका स्कोर 99.75 फीसदी था, उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स चुना।

दिल्ली पब्लिक स्कूल से सीबीएसई ऑल इंडिया टॉपर हंसिका शुक्ला ने एक एजेंसी को बताया कि लेडी श्रीराम कॉलेज हमेशा से उनकी पहली पसंद था। उनके टोटल परसेंजेट 99.8 थे और सायकॉलजी कटऑफ 98.75 गया था जिससे कोई दिक्कत नहीं थी।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से पहुंची ऐश्वर्या सिन्हा को भी कोई दिक्कत नहीं आई। उनका टोटल 99.6% था जो कि मिरांडा के जियोग्रफी कटऑफ 98.25 से काफी ज्यादा था।

हालांकि महक तलवार, जो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल से ऑल इंडिया सीबीएसई तीसरी टॉपर हैं, वह लेडी श्रीराम कॉलेज में इंग्लिश के लिए फॉर्म भरेंगी।

दिल्ली के निश्चय कोहली जो कि डीएवी स्कूल से चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड (CWSN) स्टूडेंट है, ने भी शुक्रवार को एडमिशन नहीं लिया। उनका स्कोर 97% हैं। उन्होंने बताया कि वह रामानुजन कॉलेज में अप्लाइड सायकॉलजी में एडमिशन लेंगे।

आईएससी की सेकंड नैशनल टॉपर वैद्या जमशेदपुर से श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इकोनॉमिक्स में एडमिशन लेने आई थीं। उनका स्कोर 99.75 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here