Home Uncategorized मायावती का कमलनाथ सरकार पर हमला एमपी में सरकार बदली लेकिन गरीबों...

मायावती का कमलनाथ सरकार पर हमला एमपी में सरकार बदली लेकिन गरीबों का जीवन नहीं

749
0

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। बृहस्पतिवार को बीएसपी ने आरोप लगाया कि राज्य में भले ही नयी सरकार आ गई है लेकिन गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के साथ-साथ दलितों, पिछड़ों के जीवन में भी कोई बेहतरी नहीं आई है। बीएसपी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में अभी भी बीजेपी शासित राज्यों की तरह जातिवादी और सांप्रदायिक घटनाएं जारी हैं।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश में पार्टी गतिविधियों की समीक्षा की और संगठन को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए उसमें जरूरी फेरबदल किए। बीएसपी उत्तर प्रदेश राज्य इकाई कार्यालय में आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश से पार्टी के सभी वरिष्ठ व प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और मण्डलवार समीक्षा रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को पेश की।

बीएसपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘वहां बीजेपी शासित राज्यों की तरह ही जातिवादी और सांप्रदायिक घटनाएं अभी भी लगातार जारी हैं। खासकर इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा खुलेआम कानून को हाथ में लेने के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी/अधिकारियों से मारपीट की घटना आज पूरे देश में चर्चा का विषय है। इतना ही नहीं बल्कि जेल से जमानत पर रिहाई के बाद बीजेपी नेताओं ने जिस प्रकार से विधायक की आवभगत करके सम्मानित किया उससे पूरा देश स्तब्ध है और इसकी कड़ी-निन्दा कर रहा है। इस संबंध में बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य कितना प्रभावी होगा, यह आगे देखने वाली बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here