खेल डेस्क। वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियशिप में मैन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के बी साई प्रणीत हार गए। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंतो मोमोता ने आसानी से 21-13, 21-8 से हरा दिया। प्रणीत 36 साल बाद पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। पिछली बार प्रकाश पादुकोण के 1983 में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
प्रकाश के बाद प्रणीत दूसरे खिलाडी पदक जितने वाले
पुरुष सेमीफाइनल में प्रणीत दोनों गेम में अंक जीतने की शुरुआत करने के बावजूद जापानी खिलाड़ी के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए। प्रणीत ने 42 मिनट में यह मुकाबला गंवाया। इस हार के बाद 19वीं रैंकिंग के प्रणीत का मोमोता के खिलाफ 2-4 का करियर रिकॉर्ड हो गया है।
प्रणीत 21-8 से हार गए यह गेम
प्रणीत ने पहले गेम में 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद वह पिछड़ते रहे। पहले गेम में प्रणीत ने पहले 10 अंक तक संघर्ष किया, लेकिन मोमोता ने 15-10 की बढ़त बनने के बाद यह गेम 21-13 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी प्रणीत ने पहला अंक लिया, लेकिन मोमोता ने लगातार आठ अंक लेकर 9-2 की बढ़त बना ली। प्रमोमोता ने 21-8 से यह गेम जीतकर फाइनल में जगह बना ली।