Home Tech Royal Enfield बाइक्स हुईं महंगी

Royal Enfield बाइक्स हुईं महंगी

2068
0

नई दिल्ली। Royal Enfield ने अपनी 650cc वाली दोनों बाइक्स Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमत बढ़ा दी है। इनके दाम में करीब 6 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। कीमतों में बढ़ोतरी दोनों बाइक के सभी वेरियंट में हुई है। रॉयल एनफील्ड ने 650cc की इन दोनों बाइक्स को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद पहली बार इनकी कीमत बढ़ाई गई है।

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती कीमत अब 2,56,372 रुपये हो गई है, जो पहले 2,50,610 रुपये थी। वहीं, कैफे रेसर कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 का शुरुआती दाम अब 2,71,673 रुपये हो गया है, जबकि पहले 2,65,609 रुपये था। नई कीमतें कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई हैं। नीचे देखें रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स के सभी वेरियंट की नई और पुरानी कीमत:
अभी और बढ़ सकती है कीमत
रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स की कीमत में कुछ महीनों बाद फिर से इजाफा हो सकता है। दरअसल, 1 अप्रैल 2020 से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। उससे पहले कंपनी इन बाइक्स का बीएस6 मॉडल लॉन्च करेगी। बीएस6 इंजन वाली कॉन्टिनेन्टल जीटी को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसके एग्जॉस्ट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इंजन को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने में बाइक की लागत बढ़ेगी। इससे माना जा रहा है कि इन बाइक्स के बीएस6 मॉडल की कीमत अभी से ज्यादा होगी।

पावर
रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक में 648cc पैरलल-ट्विन इंजन है। यह मोटर 7,250rpm पर 47hp का पावर और 5,250rpm पर 52Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक्स 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here