Home National उदयनिधि के बाद अब ए राजा के बिगड़े बोल, HIV से की...

उदयनिधि के बाद अब ए राजा के बिगड़े बोल, HIV से की सनातन की तुलना

125
0

सनातन धर्म के पर हेट स्पीच देने का सिलसिला नहीं थम रहा है। तमिलनाडु की पार्टी DMK के नेता और लोकसभा सांसद ए राजा ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी की है। ए राजा सनातन धर्म का अपमान करते हुए इसकी तुलना HIV की है। ए राजा ने कहा ‘सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है. यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है।’
बीते शनिवार (2 सितंबर) को DMK CM एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को खत्म की बात कही थी। जिसके बाद पूरे देश में इस बयान की आलोचना हो रही है।

दिल्ली में दर्ज हुई शिकायत?
इस मामले में दिल्ली पुलिस से शिकायत करने वाले चिराग अनेजा ने कहा ‘ये साफ तौर पर हेट स्पीच है। ए. राजा ने सनातन को मानने वालों को धार्मिक और मार्मिक रूप से ठेस पहुंचाने के लिए ही ऐसा बयान दिया है। इससे लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं और सामाजिक-धार्मिक सौहार्द और शांति का माहौल बिगड़ सकता है। पहले भी उनकी ही पार्टी डीएमके के नेता और तमिलनाडु सरकार के मंत्री एम उदयनिधि स्टालिन ने भी सनातन धर्म को उखाड़ फेंकने का बयान दिया था।’

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा, ‘अब डीएमके सांसद ए राजा हिंदू धर्म को सामाजिक बुराई बता रहे हैं, ये उस धर्म के बारे में बोल रहे हैं जिस धर्म को इस देश की 80 प्रतिशत आबादी मानती है। यह कुछ और नहीं बल्कि एक धर्म के खिलाफ विशुद्ध हेट स्पीच है। कांग्रेस के I.N.D.I.A गठबंधन का यही असली चरित्र है। उनका मानना है कि हिंदू धर्म और उसको मानने वालों का अपमान करके वह चुनाव जीत सकते हैं।’