Home Agra News आगरा : ट्रक व टैम्पो में जबरदस्त टक्कर, पांच की मौत

आगरा : ट्रक व टैम्पो में जबरदस्त टक्कर, पांच की मौत

119
0
  • गुरुद्वारा गुरु के ताल पर ट्रक ने ऑटो को रौंदा, मृतकों में महिला और बच्चा भी शामिल
  • ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहा था ट्रक, दो ट्रकों के बीच फंसी आटो में बैठी सवारियां

आगरा। आगरा में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की सवारियों को िनिकलने का भी मौका नहीं मिला। इस हादसे में ऑटो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक सवारी की हालत गंभीर है। मरने वालों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक 13 साल का बच्चा शामिल है। हादसा इतना भीषण था कि एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद हाईवे में लंबा जाम लग गया। घटना के डेढ़ घंटे बाद आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे को पुलिस ने जाम को खाली करवाया। घटना गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने की है।

दो ट्रकों के बीच में फंसा ऑटो
एक ऑटो 8 सवारियों को लेकर भगवान टॉकीज की तरफ से सिकंदरा की तरफ जा रहा था। यहां गुरुद्वारा गुरु का ताल पर कट है। ऑटो के आगे एक ट्रक चल रहा था। इसी बीच पीछे से एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो दो ट्रकों के बीच में फंस गया।

स्कूल से लौट रही महिला टीचर की मौत
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सवारियों के शवों के टुकड़े हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक महिला मोनिका सेंट एंड्राइड स्कूल की टीचर हैं। वह स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, घटना में एक टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरा। हादसे के मंजर को देखकर वह डर कर भाग गया। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भाग गया।

मौके पर पहुंचे डीएम
हादसे की सूचना पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम के सामने रोते-बिलखते पति ने कहा, मेरी पत्नी 15 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही, भीड़ पत्नी का वीडियो बना रही थी। स्थानीय लोगों ने फोन पर हादसे की सूचना दी। 7 किलोमीटर दूर घर में मैं खुद बाइक से घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस काफी देर तक नही आई। उधर, पुलिस ने शवों की पहचान करने के लिए ऑटो के अंदर जांच की। इस दौरान पुलिस को एक बैग मिला। उस बैग में एक स्वेटर, एक कोट और एक स्कूल का आई कार्ड था।

सड़क पर छटपटाकर महिला ने तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शी ने दीपक ने बताया, स्कूटी को बचाने के चक्कर में ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। लोग घायल और मृतकों का वीडियो बना रहे थे। पुलिस भी काफी देर बाद आई। एक महिला पांच मिनट तक सड़क पर छटपटाकर दम तोड़ दी। डीसीपी सूरज कुमार राय ने बताया, ट्रक और ऑटो के भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मची चीख पुकार
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ऑटो दो ट्रकों के बीच में बुरी तरह फंसकर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग दब गए। जब चालक ने ट्रक को पीछे किया, तो ऑटो में सवार महिला सहित पांच लोगों की सांसें थम गईं थीं। एक महिला गंभीर घायल अवस्था में थी। राहगीरों और चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। महिला को उपचार के लिए भेजा गया।

सड़क हादसा देखने वालों की कांप गई रूह
ऑटो में फंसे शव और खून से सनी सड़क, ये हादसा जिसने भी देखा रूह कांप गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे हाईवे पूरी तरह जाम हो गया। पुलिस ने ऑटो को साइड से कराने के बाद जाम खुलवाया। इसके साथ ही ऑटो सवार लोगों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

वाहन क्रास कर रहे थे
घटना दोपहर करीब सवा तीन बजे की है। सिकंदरा हाईवे स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर भगवान टाकीज चौराहे की ओर से आने वाले यातायात रुका हुआ था। सिकंदरा रेलव ओवर ब्रिज ओर गुरुद्वारा से आने वाले वाहन हाईवे क्रास कर रहे थे। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे की ओर से आते तेज रफ्तार राजस्थान नंबर के ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो आगे खड़े ट्रक में फंस गया। सवारियों को चीखने का भी मौका नहीं मिल सका। वह दोनों ट्रकों के बीच बुरी तरह से फंस गईं।

ट्रक छोड़कर भाग गया चालक
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। हाईवे पर मौजूद राहगीरों ने सवारियों के शवों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर दिया। भीषण दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच बताई गई है। हालांकि अभी पुलिस ने मृतक संख्या की पुष्टि नहीं की है। एक महिला का नाम मोनिका सामने आ रहा है। हालांकि अभी सभी मरने वालाें की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। ऑटो सिकदंरा तिराहे की ओर जा रहा था। इससे अनुमान है कि सवारियां सिकंदरा और उसके आसपास की होंगी।