Home Agra News आगरा पुलिस ने iPhone चोर के लिए बिछाया जाल, शातिर तरकीब से...

आगरा पुलिस ने iPhone चोर के लिए बिछाया जाल, शातिर तरकीब से धर दबोचा

114
0

आगरा। पुलिस ने ऐसे दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर लूट करते थे। आगरा में इन शातिरों ने तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और इनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए आईफोन का दोबारा विज्ञापन दिया। तरकीब काम कर गयी और इस बार ये शातिर पुलिस के जाल में फंस गए।

आगरा में वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर लूट करने वाला गिरोह कुछ दिन से तेजी से सक्रिय हो गया था। चोरों ने पहली चोरी 28 अगस्त को भगवान टॉकीज फ्लाई ओवर के नीचे आईफोन लूटकर की। दूसरी चोरी 5 सितंबर को पंचकुइयां पर की। लूट की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।

शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था। वेबसाइट पर आईफोन बेचने का विज्ञापन दिया। ये विज्ञापन देखने के बाद शातिरों ने पुलिस से संपर्क किया। इन्हें गुरूवार को शंकर कालोनी नॉर्थ ईदगाह मोड़ के पास बुलाया गया था। यहां दोनों जैसे ही आए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ACP सुकन्या शर्मा ने बताया ‘गिरफ्तार आरोपियों में हितेश यादव निवासी सोहल्ला सदर और मनीष है। दोनों से पूछताछ की जा रही है’।