Home Agra News अक्षिता वर्मा बनी रेडियो सिटी सुपर सिंगर -16 की विजेता

अक्षिता वर्मा बनी रेडियो सिटी सुपर सिंगर -16 की विजेता

3
0

आगरा। शहर का लोकप्रिय रेडियो स्टेशन, रेडियो सिटी 91.9 एफएम पिछले पंद्रह सालों से शहर के उभरते गायक कलाकारों को एक मंच देता आया है। इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी रेडियो सिटी सुपर सिंगर-16 में एक महीने से भी ज़्यादा चले ऑडिशन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी गायन कला को प्रदर्शित किया। यह ऑडिशन रेडियो सिटी के स्टूडियो, ह्वाट्सऐप चैटबोट, वेबसाइट और शहर के विभिन्न स्थानों पर कैंटर ऑडिशन के माध्यम से संपन्न हुआ। चुने गये टॉप 5 फाइनलिस्ट का ग्रैंड फिनाले शहर के मध्य स्थित अशोक कॉस्मोस मॉल में संपन्न हुआ जिसमें 5 फाइनलिस्ट्स अक्षिता वर्मा, गिरधर बृजवासी, चंचल श्रीवास्तव, रेहान ख़ान और हैरी सिंह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से वहाँ मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। निर्णायकों की भूमिका में आगरा कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. अंश्वाना सक्सेना, शास्त्रीय गायक गौतम तिवारी, अंकित सारस्वत और के के सूफ़ी ने सभी प्रतिभागियों का बारीकी से आँकलन किया। अक्षिता वर्मा सुपर सिंगर -16 की विजेता और हैरी सिंह उपविजेता रहे। राष्ट्रीय निर्णायक पार्श्वगायक पद्मश्री कैलाश खेर ने अक्षिता वर्मा को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी।

रेडियो सिटी के प्रोग्रामिंग डायरेक्टर श्री विनय सक्सेना ने सभी विशिष्ट अतिथियों और निर्णायकों का धन्यवाद करने के साथ सुपर सिंगर -17 की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन आरजे पंचायती राज और आरजे ईशान ने किया ! अगरतला से आये गायक मनमांझी और जादूगर की विशेष प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम में अशोक कॉस्मोस मॉल के विक्रम जैन, श्री सिनेमा के निमित अग्रवाल, अविनाश शर्मा, संदीप चतुर्वेदी, अतुल चक्रवर्ती, तरुण सिंघल, दीपक कुमार और रेडियो सिटी की टीम मौजूद रही।