Home Business आनंद महिंद्रा ने कनाडा को दिया झटका, बंद कर दी अपनी ये...

आनंद महिंद्रा ने कनाडा को दिया झटका, बंद कर दी अपनी ये कंपनी

508
0

नई दिल्ली। भारत और कनाडा का के बीच अब एक नई तरह की जंग शुरू हो गई है। बढ़ती टेंशन के माहौल में आनंद महिंद्रा भी कूद गए हैं। उनकी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को कनाडा को तगड़ा झटका देते हुए अपनी कंपनी के ऑपरेशन को बंद कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसकी कनाडा बेस्ड कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन के ऑपरेशन को बंद कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास कंपनी की 11.18 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसने स्वैच्छिक रूप से ऑपरेशनल बंद करने के लिए आवेदन किया।

एमएंडएम का बयान
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को कामकाज बंद करने की मंजूरी के लिए आवश्यक दस्तावेज मिल गए, जिसकी सूचना कंपनी को दी गई। कंपनी ने बताया कि इसके बाद रेसन ने अपना संचालन बंद कर दिया। वह 20 सितंबर 2023 से कंपनी की सहयोगी नहीं है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों पर दिखा असर
कंपनी के इस फैसले के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के फैसले पर असर देखने को मिला है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3 फीसदी की गिर गए। कंपनी के शेयर गिरकर 1584 रुपये से शुरू होकर 1575.75 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में गिरावट का असर कंपनी की वैल्यूएशन पर पड़ा। कंपनी को एक दिन में 7200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।