वनडे विश्व कप 2023 में सोमवार 6-नवंबर को जो हुआ उसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की होगी। श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया गया। जी हां, मैथ्यूज वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें टाईम आउट दिया गया है।
मैथ्यूज एक भी गेंद नहीं खेले और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
क्या है पूरा मामला?
मैथ्यूज, सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। उनका हेलमेट सही नहीं था और उसे पहनने में दिक्कत हो रही थी।
ऐसे में उन्होंने पवेलियन से दूसरा हेमलेट लाने को कहा, इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ आउट की अपील कर दी।
अंपायर मैथ्यूज के पास गए और उन्हें वापस जाने को कहा, मैथ्यूज कुछ देर तक अंपायर से बहस करते रहे और फिर वापस पवेलियन लौट गए।
क्या कहता है नियम?
नियम 40.1.1 के अनुसार, कोई विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए 3 मिनट के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा। ऐसा नहीं होने पर यदि गेंदबाजी टीम अपील करती है तो बल्लेबाज आउट करार दिया जा सकता है। इसमें गेंदबाज को विकेट का श्रेय नहीं मिलता है।