Home Agra News अंगदान की मुहिम को अप्सा का मिला साथ, केंद्रीय मंत्री के प्रयासों...

अंगदान की मुहिम को अप्सा का मिला साथ, केंद्रीय मंत्री के प्रयासों को सराहा

136
0

आगरा। गायत्री पब्लिक स्कूल वज़ीरपुरा रोड पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में अंगदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर 16 सितंबर को आगरा के जी.आई.सी ग्राउंड में होने वाले अंगदान शिविर के बारे में अवगत कराना था।

पंजीकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे
इस अवसर पर प्रो बघेल ने अप्सा के पदाधिकारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए स्वेच्छा पूर्वक अंगदान करने हेतु प्रेरित किया।
परिचर्चा में अप्सा के 30 से अधिक विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग करते हुए संकल्प लिया कि वे इस मुहिम को पूरा समर्थन देंगे। इसके साथ ही 16 सितंबर को आयोजित होने वाले पंजीकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

बघेल की बुद्धिमत्ता व संवेदनशीलता सराहनीय
इस अवसर पर अप्सा सचिव डा. गिरधर शर्मा ने कहा कि हम सभी एस.पी. सिंह बघेल की बुद्धिमत्ता व संवेदनशीलता से प्रभावित है। उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी ने देहदान किया है व संपूर्ण परिवार इस सद्कर्म के लिए घोषणापत्र भर चुका है। दोनों पुत्रवधुएं 16 सितंबर को महादान का संकल्प लेंगी। डॉ. सुशील चंद्र गुप्ता ने अप्सा के विभिन्न स्कूलों के सहर्ष सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे सपत्नी अंगदान करेंगे, जिसके लिए 16 सितंबर को पंजीकरण करवाएँगे।

इस दौरान ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में डॉ. सुशील गुप्ता, डॉ. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, डॉ. जीएस राणा, फादर. भास्कर जेसुराज, डॉ. अभिषेक गुप्ता, मनीष गुप्ता, सुमित उपध्याय, डॉ. आरएन चौहान, रवि नारंग, अरविंद श्रीवास्तव, संजय शर्मा, मोनिका सिंह, बीना उपाध्याय, रीनू त्यागी, रीटा रौय, मनोज शर्मा, आलोक वैष्णव, शालिनी आसवानी आदि मौजूद रहीं।