Home Regional रामायण फिल्म के लिए कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव को मिली मानद...

रामायण फिल्म के लिए कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव को मिली मानद उपाधि

146
0
  • अमेरिका की कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी ने दिल्ली में किया सम्मानित
  • राजधानी दिल्ली के होटल ताज में हुआ भव्य आयोजन

आगरा। देश के प्रसिद्ध कलाप्रेमी एवं उद्यमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि (पीएचडी) से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें उनके द्वारा निर्माणधीन फिल्म रामायण के लिए तीन साल से किये जा रहे शोध के लिए मिला है। इसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है।

राजधानी दिल्ली के होटल ताज में हुआ भव्य आयोजन

कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव

राजधानी दिल्ली के होटल ताज में हुए भव्य आयोजन में कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस तरह कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने उनके रामायण पर किए गए शोध को मान्यता दी है। उन्हें 2018 में प्रतिष्ठित ब्रज रत्न अवार्ड भी मिल चुका है। यह फिल्म पवित्र जीवन आचरण’ को बढ़ावा देगी। समाज को उच्च नैतिक आधार अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। यह फिल्म क्वांटम भौतिकी में प्रगति के माध्यम से चेतना की वैज्ञानिक खोज को प्रदर्शित करेगी और एक वैश्विक संदेश देगी कि मनुष्य चेतना को ऊपर उठा सकता है और ब्रह्मांड को नियंत्रित करने वाले क्वांटम कानूनों के अनुरूप दिव्य चेतना के साथ एकजुट हो सकता है। विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. स्टुअर्ट हेमरॉफ, जिन्होंने ‘आर्क ओआर’ (ऑर्केस्ट्रेटेड ऑब्जेक्टिव रिडक्शन) चेतना के सिद्धांत (सर रोजर पेनरोज, नोबल पुरस्कार विजेता के साथ संयुक्त रूप से) के सह-लेखक थे, फिल्म परियोजना से जुड़े हुए हैं।

मानद उपाधि ग्रहण करते कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव

एमएफ हुसैन की 100 करोड़ की पेंटिंग खरीदी
गुरु स्वरूप श्रीवास्तव सिर्फ उद्योगपति नहीं बल्कि फिल्म निर्माता, कला प्रेमी और समाजसेवी भी है। चित्रकार एमएफ हुसैन की पेंटिंग 100 करोड़ रुपए की पेंटिंग खरीद कर उनके एक बड़े कला प्रेमी होने का एहसास दुनियां को हुआ। उन्होंने ये कार्य विभिन्न शैलियों के कलाकारों के लाभ के लिए कला के आर्थिक मूल्य को फिर से परिभाषित किया था। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में कला का निगमीकरण करने वाले पहले व्यक्ति के रूप में दर्ज है।

फिल्म रामयण की शूटिंग होगी आगरा- हाथरस में
गुरु स्वरूप श्रीवास्तव के बतौर निर्माता फिल्म रामायण बना रहे हैं जिसकी शूटिंग आगरा और हाथरस होगी। आपकी आगरा में पुष्पक विमान उतारने की योजना है। इसका कारण यह है कि गुरु स्वरूप श्रीवास्तव का जन्म आगरा में हुआ। यहीं उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई। गुरु स्वरूप श्रीवास्तव ने फिल्म क्रिश और श्वास को आर्थिक रूप से समर्थन दिया था। फिल्मफेयर अवॉर्ड का गोल्डन जुबली कार्यक्रम उनके द्वारा प्रायोजित किया गया था। गुरु स्वरूप श्रीवास्तव ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग करने के बाद मुंबई में गुरु स्वरूप ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की स्थापना की। उन्हें देशभर के प्रबंध संस्थानों में मैनेजमेंट गुरु के रूप में टिप्स देने के लिए बुलाया जाता है।