ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार फॉर्म पकड़ी हुई है। नीदरलैंड्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा शतक लगा दिया। इसके साथ ही डेविड वॉर्नर अब इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान और भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा रन बनाने की दौड़ में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक हैं। डीकॉक ने अभी तक 5 मैचों की पांच पारियों में 81.40 की औसत और 114.97 की स्ट्राइक रेट से 407 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं।
शीर्ष 5 में भारत के दो बल्लेबाज़
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली है। भारत के इस अनुभवी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में क्विंटन डीकॉक के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अभी तक 5 मैचों की 5 पारियों में 118.00 की औसत और 90.53 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली है।
विराट के बाद डेविड वॉर्नर अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वॉर्नर ने 5 मैचों की 5 पारियों में 66.40 की औसत और 109.93 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार शतकीय पारियां खेली है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा चौथे स्थान पर मौजूद है।
रोहित ने अभी तक 5 मैचों की 5 पारियों में 62.20 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए है। इस दौरान रोहित ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान का नाम है। रिज़वान ने 5 मैचों की 5 पारियों में 75.50 की औसत और 95.87 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए है। इस दौरान रिज़वान ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है।