आगरा के राजकीय बाल सुधार गृह के 2 वीडियो सामने आये हैं जिसमें बच्चों को चप्पलों से पीटा जा रहा है और रस्सी से बांध कर रखा जा रहा है। वीडियो में बाल सुधार गृह की अधीक्षक के द्वारा बच्चों की पिटाई की जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद गृह की अधीक्षक पूनम पाल को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पाल कथित तौर पर प्रयागराज के एक किशोर गृह में भी इसी तरह की घटनाओं में शामिल थीं।
सोमवार को पहला वीडियो आया था सामने
पहला वीडियो सोमवार को सामने आया था जिसमें एक कमरे में खाट पर लेटी हुई एक लड़की और छह अन्य किशोर बंदी भी उसी कमरे में मौजूद थे। लड़के और लड़कियों को एक ही कमरे में रखा गया था। इस बीच पाल उस कमरे में जाती है और बेरहमी से पहले लड़की की पिटाई करती है और दूसरे बच्चों को डांट लगाती है। इसके बाद पाल द्वारा उनमें से एक को थप्पड़ मारते हुए भी उन्हें देखा जा सकता है।
बच्चों को नहीं मिल रहा है पर्याप्त खाना
मंगलवार को इससे भी ज्यादा परेशान करने वाला वीडियो सामने आया। लगभग सात साल की एक लड़की अपने हाथ और पैर बंधे हुए बिस्तर के किनारे लेटी हुई दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद जनपद न्यायाधीश और शेल्टर होम समिति की अध्यक्ष ने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया और पाया कि सुधार गृह में बंद बच्चों के पास से बीड़ी, गुटखा सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद किए गए हैं। कुछ बच्चों के द्वारा शिकायत की गई कि उन्हें पर्याप्त खाना भी नहीं दिया जा रहा है।