Home Agra News कार्यालयों में दलालों का प्रवेश न हो: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी

कार्यालयों में दलालों का प्रवेश न हो: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी

32
0
  • रितु माहेश्वरी ने आरटीओ, जीएसटी और सदर तहसील निबंधन कार्यालय का डीएम संग किया औचक निरीक्षण

आगरा। सरकारी विभागों एवं कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों अथवा दलालों का प्रवेश न हो, इसके दृष्टिगत मंगलवार को मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने संभागीय परिवहन कार्यालय, वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) और सदर तहसील में निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री) का जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी संग औचक निरीक्षण किया।

मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम आरटीओ में समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया इसके बाद प्रवर्तन विभाग और कर/एनओसी अनुभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय के बाहर जमीन पर रखे फाइलों के बंडल देख नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। डस्टबिन रखने एवं कार्यालय परिसर के अन्दर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ जुर्माना का कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने जर्जर छत का जीर्णाेद्धार कराने के निर्देश दिए। उपस्थिति रजिस्टर चेक किया और चेतावनी दी कि परिसर में कोई बाहरी व्यक्ति या दलाल का प्रवेश न हो। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जीएसटी भवन का मेंटनेस जल्द शुरू हो
इसके बाद मण्डलायुक्त महोदया ने जयपुर हॉउस स्थित जीएसटी कार्यालय का निरीक्षण किया। जीएसटी भवन के खराब मेंटनेस का काम जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सदर तहसील में निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड रूम में जाकर रिकॉर्ड चेक किया। नकल समय से जारी न होने की शिकायत मिली। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सभी लंबित नकल जारी करें एवं भविष्य में निर्धारित समय पर ही नकल जारी किए जायें। उपनिबंधक कार्यालयों का निरीक्षण किया। निर्देश दिये कि कोई अिनाधिकृत या दलाल प्रवत्ति का व्यक्ति न पाया जाए।