सीबीएसई ने जारी किये खास निर्देश यह निर्देश 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए बहुत लाभदायक है ।
नई दिल्ली.नोटिस में स्कूलों ने निर्देश दिया था कि 9वीं एवं 11वीं में फेल हो चुके छात्रों को अगर पहले अपनी परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए फिर से एग्जाम देने का मौका मिल भी चुका है, फिर भी उनको एक बार और परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए। लेकिन कुछ स्कूलों ने एक मामले को हाई कोर्ट में होने का हवाला देकर कह रहे थे कि 13 मई के सीबीएसई के निर्देश के पालन की कोई जरूरत नहीं है।
सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को नोटिस जारी करके 9वीं एवं 11वीं क्लास में फेल हो चुके छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने का अवसर देने के लिए कहा है। मामला यूं है कि बोर्ड ने 13 मई को एक नोटिस जारी किया था।बोर्ड के नोटिस में कहा गया है, ‘यह बात संज्ञान में लाई गई है कि स्कूल सीबीएसई के फैसले का पालन नहीं कर रहे हैं और 9वीं एवं 11वीं में फेल हो चुके छात्रों को पास होने के लिए दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दे रहे हैं।’
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि स्कूल ऑनलाइन/ऑफलाइन/इनोवेटिव टेस्ट का आयोजन कर सकते हैं और छात्रों को टेस्ट के आधार पर प्रमोट करने का फैसला ले सकते हैं।सीबीएसई ने कहा है कि सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके 13 मई के नोटिफिकेशन को खारिज नहीं किया है। सीबीएसई ने किसी तरह से भ्रमित हुए बगैर इस निर्देश का स्कूलों से पालन करने को कहा है।
पहले ही 10वीं और 12वीं की बाकी परीक्षा रद्द हो चुकी है।
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगे की वजह से उस क्षेत्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रभावित हुई थी। बाकी लॉकडाउन की वजह से देश भर में 12वीं की परीक्षा स्थगित हुई थी। 10वीं की परीक्षा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में होनी थी जबकि 12वीं की बाकी परीक्षाएं पूरे देश में। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की यह परीक्षा 1 से 15 जुलाई, 2020 तक होनी थी लेकिन अब इसे भी रद्द कर दिया गया है। एक पासिंग फॉर्म्युला के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। आईसीएसई ने भी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। सीटेट की परीक्षा 5 जुलाई को होनी थी। सीबीएसई ने उसे भी स्थगित करने का नोटिस जारी किया है।