बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मिश्रौली गांव में बुधवारदोपहर एक आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई करने आए पांच वर्षीय बच्चे की केंद्र के पास स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार अंशुमान गुप्ता बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने आया और एक घंटे बाद साढ़े दस बजे बच्चों के साथ केंद्र के पीछे स्थित एक तालाब पर गया और डूब गया।
बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे, जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को सियर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि आरोप है कि शिक्षकों की लापरवाही से यह घटना हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।