- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुईं आशा कार्यकत्री
फतेहाबाद/आगरा। एक अप्रैल से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर शुक्रवार को संचारी रोग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेंगे
इस अवसर पर आशाओं को प्रशिक्षण देते हुए चिकित्सक डॉ. महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले संचारी रोग प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकत्रियां अपने अपने क्षेत्र में कुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चों की लिस्ट बनाकर उनके परिजनों को जागरूक व साफ-सफाई के बारे में जागरूक करेंगी, साथ ही बच्चियों को आयरन की गोलियों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान आशा घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेंगी। प्रशिक्षण शिविर में डॉ. पवन यादव, याशीन खां, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।