फतेहाबाद। मंगलवार को सीएचसी फतेहाबाद का एसीएमओ डॉ सीएल यादव ने निरीक्षण किया। साथ ही डेंगू,मलेरिया, बुखार से सम्बंधित जांचों के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में बने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया एवं वार्ड में दवाओं की उपलब्धता के लिए निर्देशित किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉक्टर सी एल यादव ने फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले डेंगू की रोकथाम के लिए बनाए गए वार्ड का निरीक्षण किया।
साथ ही उन्होंने डेंगू की दावों की उपलब्धता के बारे में स्टाफ से विस्तार से जानकारी ली। एसीएमओ ने अस्पताल की साफ सफाई के बारे में स्पष्ट निर्देश दिया। इस दौरान डॉक्टर प्रमोद कुशवाहा समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।