Home National कांग्रेस नेता चरनजीत सिंह चन्नी ने भारतीय वायुसेना पर हुए आतंकी हमले...

कांग्रेस नेता चरनजीत सिंह चन्नी ने भारतीय वायुसेना पर हुए आतंकी हमले को बताया भाजपा का चुनावी स्टंट

104
0

पंजाब। कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, रविवार को उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को भाजपा का चुनावी स्टंट करार दिया। कांग्रेस नेता के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कल भारतीय वायु सेना के वाहन पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले पर मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए चन्नी ने कहा, ‘यह स्टंटबाज़ी हो रही है, जब चुनाव आते हैं भाजपा को जीताने के लिए ऐसे स्टंट होते हैं। यह पहले से तैयार किए हुए हमले हैं, इसमें सच्चाई नहीं होती…लोगों की लाशों पर खेलना भाजपा का काम है।’

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में एक भारतीय वायुसेना कर्मी की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। वायुसेना के काफिले पर हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सेना के पैरा कमांडो की अलग-अलग टीम को भी तलाशी अभियान में लगाया गया है और हमले के संबंध में पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।