एजुकेशन डेस्क। सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन ने ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन एडमिट कार्ड को आवेदक ऑफिशल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
आवेदक एडमिट कार्ड को 6 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद लिंक को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। बता दें कि प्री परीक्षा का आयोजन मई 2019 में किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 571 पदों को भरा जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2019 को होगा। परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना जरूरी है बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड के साथ आवेदक एक फोटो पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड पर आवेदक का फोटो, परीक्षा केन्द्र की टाइमिंग और परीक्षा केन्द्र का पता आदि की जानकारी होती है।
जो आवेदक प्री परीक्षा में सफल हुए है उन्हें अब मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद कुछ पदों के लिए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। जिन पदों पर इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा उनमें मुख्य परीक्षा के बाद सीधे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।