- जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स के सदस्यों के साथ की बैठक।
- रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लम्बित आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करें।
आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि सांख्यकीय संग्रहण अधिनियम 2008 के तहत प्रतिष्ठानों से सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए नोटिस भेजे गये हैं इस अधिनियम के तहत कुछ प्रतिष्ठान पहली बार कवर हो रहे हैं, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कर संग्रहण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर अवगत करायें साथ ही समस्या का भी निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा टोरंट पावर कारपोरेशन लि0 को जल्द से जल्द लाइन शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर में नालों की सफाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि समस्या के निस्तारण हेतु शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने नगर निगम को अबैध अतिक्रमण को औद्योगिक क्षेत्र से हटाते हुए दुकानदारों को वेडिंग जोन में शिफ्ट कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम सूर्य घर योजनान्तर्गत अद्योगिक क्षेत्र में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने में आ रही समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा टोरंट पावर कारपोरेशन लि. के अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान में लम्बित आवेदनों को आगामी एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में रहे मौजूद
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनूप कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सीके मौर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/परियोजना अधिकारी नेडा नागेन्द्र कुमार सिंह, प्रेसिडेंट नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स अतुल कुमार गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट अम्बा प्रसाद गर्ग सहित संगठन के सदस्य तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।