- शिविर में लगभग 250 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
- मोतियाबिंद के आपरेशन के साथ निःशुल्क दी जायेगीं दवा
आगरा। डाक्टर सोप ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र सर्जन डा. असीम अग्रवाल ने लगभग 250 पंजीकृत रोगियों का परीक्षण किया। इस दौरान परीक्षण में 60 लोगों को ऑपरेशन के लिए आवश्यक पाया गया जिनका निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन जल्द किया जाएगा। इस पहल में सहभागी बने फार्मटैक ओफ्थल्मिक्स द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
शिविर का फीता काटकर किया शुभारम्भ
निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का शुभारम्भ डाक्टर सोप ग्रुप के चेयरमैन मयंक जैन, प्रबन्ध निदेशक अंकुर जैन तथा निदेशक अंकित जैन, अनुज जैन एवं डा. असीम अग्रवाल, डा. भरत अग्रवाल, डा. आर.एन.शर्मा द्वारा फीता काटकर किया। वहीं कार्यक्रम का संयोजन डाक्टर सोप ग्रुप के महा प्रबंधक साजिद खान द्वारा किया गया। शिविर के मौके पर निशान्त गुप्ता, मंयक सिंह, कालीचरन, गौरीशंकर, सना खान, मोनिका, प्रेरणा आदि का विशेष सहयोग रहा।