फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव की तलाश में नोएडा पुलिस तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है, मगर अब तक उनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। दरअसल, एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज हुआ है। एल्विश यादव पर कोबरा समेत कई जहरीले सांपों के जहर से नशा कराने वाली पार्टी आयोजित कराने का आरोप है। इतना ही नहीं उन पर सांपों को सप्लाई का भी आरोप है। आरोप है कि एल्विश यादव ने रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों और सापों के जहर का इंतजाम किया था। हालांकि, पुलिस ने रेड मारकर इस रेव पार्टी का खुलासा कर दिया है और एफआईआर में एल्विश यादव का भी नाम है।
दरअसल, एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है। इस मामले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन एल्विश फरार है. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित होटल एंप्रेसा में एल्विस के आखिरी लोकेशन का पता चला है। बताया गया कि अपने नए शो की शूटिंग करके एल्विश यादव अलीबाग से मुंबई आए और इसी होटल में पनाह ली।
मगर जैसे रेव पार्टी वाले केस की जानकारी सामने आई, कल यानी शुक्रवार दोपहर 2 बजे एल्विश यादव ने इसी होटल से चेकआउट कर लिया। उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है। कहा गया कि एल्विस दिल्ली के लिए निकले हैं, लेकिन उन्हे मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट नहीं किया जा सका है। वह अपने गुरुग्राम स्थित घर पर भी नहीं है। गुरुग्राम स्थित घर पर एल्विश के माता-पिता भी नहीं हैं। केवल उनके घर पर हाउस हेल्पर है।
मामला सामने आने के बाद एल्विश ने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपना पक्ष रखते हुए उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से पूरी तरह इंकार किया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के कब्जे से कोबरा समेत नौ सांपों को बचाया गया. ये लोग गुरुवार को सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी के लिए एकत्र हुए थे। यह पार्टी पशु अधिकार संगठन ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ (पीएफए) द्वारा बिछाया गया जाल था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की बोतल में रखे सांप के 20 मिलीलीटर जहर को जब्त किया तथा इसे परीक्षण के लिए भेज दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह शरीर में मादक पदार्थ की तरह असर करने के लिए तैयार किए गए मादक पदार्थ के समान था।
अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता ने अपने मुखबिर के माध्यम से एल्विश यादव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि गुप्ता ने अपने मुखबिर को नोएडा में रेव पार्टी आयोजित करने तथा जिंदा सांपों सहित कोबरा सांप के जहर का प्रबंध करने को कहा। गुप्ता ने बताया कि मुखबिर ने यादव से बात की और उसे पार्टी के लिए राजी कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पार्टी के लिए सेक्टर-51 पहुंचे लोगों से जब गौरव गुप्ता ने प्रतिबंधित सांप देखने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने उसे सांप दिखाए, जिसके बाद उसने मामले की सूचना वन विभाग तथा थाना सेक्टर-49 को दी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरण (50), नारायण (50) और रविनाथ (45) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पार्टी में मौजूद एल्विश यादव तथा अन्य लोग फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है।