Home Agra News फुटवियर कॉन्क्लेव : बीआईएस, जीआई टैग और चाइना प्लस वन पर रहा...

फुटवियर कॉन्क्लेव : बीआईएस, जीआई टैग और चाइना प्लस वन पर रहा फोकस

297
0
काॅन्क्लेव में संबोधित करते एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली एवं मौजूद उद्यमी
  • एफएएफएम, एफमेक और सीसीएलए ने आयोजित किया ‘आगरा फुटवियर कॉन्क्लेव’
  • एक्सपर्ट्स ने दिए मार्केटिंग के गुर, बाज़ार में नए अवसरों को तराशने को हुआ मंथन

आगरा। एफएएफएम, एफमेक और सीसीएलए के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को होटल हॉलिडे इन में ‘आगरा फुटवियर कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव का उद्घाटन एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली, मुख्य संरक्षक विनोद कत्याल, उपाध्यक्ष मनीष लूथरा, इफ्कोमा के महासचिव दीपक मनचंदा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

पैनल डिस्कशन में अपनी बात रखते धर्मेंद्र गुप्ता, निखिल ऋषि, श्रुति कौल, निकिता मगन और हितेश भारद्वाज
पैनल डिस्कशन में अपनी बात रखते धर्मेंद्र गुप्ता, निखिल ऋषि, श्रुति कौल, निकिता मगन और हितेश भारद्वाज

तीन विशेष सत्रों में वक्ताओं ने रखे विचार
कॉन्क्लेव में तीन विशेष सत्र आयोजित किये गए जिनमें वक्ताओं ने अपनी बात रखी, पहला सत्र जीआई टैग पर केंद्रित रहा, जिसमें विषेशज्ञों ने आगरा के लेदर फुटवियर को मिले जीआई टैग से भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित किया। दूसरे सत्र में ई-कॉमर्स पर रहा, जिसमें दिल्ली से आये पेनलिस्ट ने ऑनलाइन बाजार से जुड़े तमाम तथ्य उजागर किये। वहीं अंतिम व तीसरे सत्र में चाइना प्लस वन पर वक्ताओं ने स्वयं को दुनियाँ के बाजार में चाइना के विकल्प कैसे बना सकते हैं इस पर नीतिगत विचार रखे। दिल्ली से आये धर्मेंद्र गुप्ता, निखिल ऋषि, श्रुति कौल, निकिता मगन, हितेश भारद्वाज आदि मुख्य वत्ता के रूप में शामिल हुए।

एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर

ब्रांड के रूप में खड़े होने का है मौक़ा
कम्पटीशन से डरना नहीं है कम्पटीशन जहाँ होगा वहीं बाज़ार तरक्की करेगा। आज सरकार ने बीआईएस लागू करके आपको एक ब्रांड के रूप में खड़े होने का मौक़ा दिया है। नहीं चीजों को जब लागू किया जाता है तब प्रारम्भिक तकलीफ होना संभव है 

– पूरन डावर, अध्यक्ष, एफमेक

एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली

यह एक सार्थक पहल रही…
आज कॉन्क्लेव में बीआईएस और आगरा को मिले जीआई टैग को लेकर मंथन हुआ यह एक सार्थक पहल रही। हमें एक साथ सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने के लिए एक माहौल पैदा करने की जरुरत है, यह आयोजन इस प्रकार का माहौल पैदा करने में सफल रहा
– कुलदीप कोहली, अध्यक्ष, एफएएफएम

इस मौके पर एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि साझा प्रयासों से ही आगरा जूता उद्योग का विश्व विजेता बन सकता है, वहीं एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने इसके लिए राणनीतिक कदम उठाए जाने की जरुरत पर जोर दिया, स्लीन इंडिया के निशेष अग्रवाल ने आगरा में शुरू हुई अपनी पहली बीआईएस टेस्टिंग लैब के विषय में जानकारी दी। वहीं रेंकल और सन कंसल्टेंटस ने बीआईएस से जुड़ी तमाम भ्रांतियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से दूर किया।

कॉन्क्लेव में जूता उद्योग से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को फुटवियर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 

अवार्ड ग्रहण करते एचसी ओवरसीज के गोपाल गुप्ता
श्रॉफ ग्रुप के चेयरमैन अनिल मगन को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मनित करते एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली
ऑल राउंडर ऑफ आगरा फुटवीयर इंडस्ट्री अवार्ड प्राप्त करते कलीम अहमद

इनको मिला अवार्ड
• लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार- अनिल मगन, श्रॉफ ग्रुप
• प्राइड ऑफ फुटवियर इंडस्ट्री – पूरन डावर, डावर फुटवियर
• एक्सीलेंस इन फुटवियर एक्सपोर्ट – गोपाल गुप्ता, गुप्ता एचसीओवरसीज
• ऑल राउंडर ऑफ आगरा फुटवियर इंडस्ट्री – कलीम अहमद
• कंस्स्टिेंट ट्रेडर ऑफ दसक – बीके शूज, अशोक मिड्ढा, सुभाष मिड्ढा, जीतेन्द्र मिड्ढा
• इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर – दिनेश माहेश्वरी
• मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर- केप्स ओवरसीज, सुमित कपूर, अमित कपूर
• डिजाइन एक्सीलेंस अवार्ड- संजीव इलाहाबादी, फीट केयर
• ई.कॉमर्स अवार्ड- रोहिल अग्रवाल, रोहिल पॉलिमर्स
• इमर्जिंग ब्रांड ऑफ द ईयर- चंदर पोपटानी, हिट्ज़
• वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर- श्रुति कौल,
• मास्टर इन ओपन फुटवियर -नवनीत सचदेवा, शूलेंड एंटरप्राइजेज

हास्य कवि पवन आगरी और बॉलीवुड अभिनेत्री और कवयित्री बलजीत कौर को सम्मानित करते कुलदीप कोहली, चंद्र मोहन सचदेवा, कुलदीप कोहली, विनोद कत्याल, मनीष लूथरा, नकुल मनचंदा, राजेंद्र मगन और संचित मुंजाल

लाफ्टर शो में खूब छूटे हसी के फव्वारे
कॉन्क्लेव में लाफ्टर शो का आयोजन भी हुआ जिसने माहौल खुशनुमा बना दिया, टीवी शो वाह-वाह क्या बात है फेम हास्य कवि पवन आगरी और बॉलीवुड अभिनेत्री और कवयित्री बलजीत कौर ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को खूब हंसाया।

मौजूद उद्यमी

इस मोके पर पर मुख्य रूप से ये रहे मौजूद
अलर्ट सोल के चंद्र मोहन सचदेवा, वासन ग्रुप के प्रदीप वासन, समीर ढींगरा, दीपक पोपटानी, चंदर दौलतानी, अभिषेक रल्ली, संकल्प रल्ली, सुमित कपूर और संजय आहूजा रहे। अतिथियों का स्वागत एफएएफएम के कोषाध्यक्ष राजेंद्र मगन व तरूण महाजन ने किया। आयोजन का प्रबंधन सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा और डॉ. आरएन शर्मा ने किया, संचालन विकास बग्गा और नकुल मनचंदा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एफएएफएम के सचिव संचित मुंजाल ने किया।