Home Agra News आम बजट: निर्यातकों की बल्ले-बल्ले तो घरेलू जूता निर्माता रहे निराश

आम बजट: निर्यातकों की बल्ले-बल्ले तो घरेलू जूता निर्माता रहे निराश

34
0

आगरा। ताजनगरी के जूते कि धमक देश और दुनियां में है ऐसे में बजट में इस कारोबार को तरजीह दी जानी जरुरी थी हालाँकि घरेलू बाजार के लिए जूता बनाने वाले निर्माताओं को बजट से जो उम्मीद थी उस पर निराशा हाथ लगी बजट पर बात करते हुए एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि हमारी मुख्य मांग लेदर पर 10% ड्यूटी हटाने की थी जो मान ली गई है, लेदर को ड्यूटीफ्री आईजीसीआर लिस्ट में शामिल कर लिया गया है एक ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत निर्यात के लिये ड्यूटी फ्री इंपोर्ट किया जा सकता है। वेटब्लू और क्रस्ट लेदर के निर्यात पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी थी जिसे 20% कर दिया गया है। लेदर का एक्सपोर्ट 2 बिलियन डॉलर से घट कर 500 मिलियन डॉलर तक गिर गया है लेदर के निर्यात में वृद्धि हो सकती है। एमएसएमई 45 दिन पेमेंट के लिए लागू धारा 43 H(B) न हटने से निराशा भी हो सकती है।

लेदर में ड्यूटी फ्री से जूता निर्यात को बल मिलेगा। बजट विकासोन्मुख है इंडस्ट्रियल हब, रोड इंफ्रा पर बड़ा खर्च, 1 करोड़ नये मकान या 100 शहरों के बड़े विकास पर फोकस 1000 करोड़ रुपये स्पेस पर इन सब से रोज़गार सृजित होंगे। ग़रीबों के लिए मुद्रा लोन 10 लाख से 20 लाख, उच्च शिखा के लिए लोन, महिला शिक्षा के लिए लोन विकसित भारत की ओर कदम हैं।
– पूरन डावर, अध्यक्ष एफमेक

इस बजट में लेदर फुटवियर निर्यातकों को बड़ी राहत दी गई है। उम्मीद की जा सकती है कि सरकार के इस कदम से लेदर फुटवियर के वैश्विक मार्केट में आगरा की स्थिति और मजबूत होगी। बजट में सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट को लेकर भी सरकार ने ख़ास फोकस किया है बजट कुल मिलाकर स्वागत योग्य है।
– गोपाल गुप्ता, उपाध्यक्ष, एफमेक

लेदर को ड्यूटीफ्री आईजीसीआर लिस्ट में शामिल कर लिया गया है यह ख़ुशी की बात है इससे जूता निर्यात को गति मिलेगी। वेटब्लू और क्रस्ट लेदर के निर्यात पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी थी जिसे 20% कर दिया गया है। लेदर का एक्सपोर्ट 2 बिलियन डॉलर से घट कर 500 मिलियन डॉलर तक गिर गया है लेदर के निर्यात में वृद्धि हो सकती है।
– राजीव वासन, महासचिव, एफमेक

घरेलू जूता बाजार के लिए जूता बनाने वाले निर्माताओं को बजट से जो उम्मीद थी उसमें निश्चित रूप से निराशा हाथ लगी है हालाँकि फुटवियर उद्योग में निर्यातकों के लिए बजट संतोष जनक रहा आवश्यकता है कि घरेलू जूता बाजार को बूम मिले इसके लिए सरकार को इसे प्रमोट करना होगा।
-कुलदीप कोहली, अध्यक्ष, एफएफएम