Home Regional होली मिलन : मनभेद मिटाना, सौहार्द बढ़ाना समारोह का उदेश्य

होली मिलन : मनभेद मिटाना, सौहार्द बढ़ाना समारोह का उदेश्य

196
0
  • वैश्य एकता परिषद ने अक्रूर वाटिका में धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
  • समारोह में वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निकाय चुनावों पर साधा निशाना

आगरा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन मानसिक अस्पताल मार्ग स्थित अक्रूर वाटिका में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा ब्रज प्रांत अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता, तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद गर्ग, विशिष्ट अतिथि छीतरमल अग्रवाल और डॉ. योगेश बिंदल ने राधा-कृष्ण के मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

प्रेम के साथ मिलकर रहें
इस अवसर पर भाजपा ब्रज प्रांत अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रमों का उद्देश्य आपसी सौहार्द बढ़ाने और पुराने मनभेद को भुलाने के लिए आयोजित किए जाते है। हम सबको प्रेम के साथ मिलकर समाज में रहना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज संख्या बल के आधार पर या आर्थिक आधार पर आज किसी भी रूप में कम नहीं आंका जा सकता है। आगामी निकाय चुनावों में वैश्य समाज राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग करेगा।

आकर्षण का केंद्र मयूर नृत्य रहा
होली मिलन समारोह में वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूलों की होली और मयूर नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोगो ने हिस्सा लिया। बच्चों और महिलाओं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सभी का स्वागत सतीश गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञपान शकुन बंसल ने किया।
इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव अनुराग अग्रवाल, अनिल शिवहरे, हेमलता अग्रवाल, ममता सिंघल, आशा अग्रवाल, विनीता गोयल, तनुज गर्ग आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here