Home Agra News देश की राजधानी में सम्मानित हुए पूरन डावर एवं गोपाल गुप्ता सहित...

देश की राजधानी में सम्मानित हुए पूरन डावर एवं गोपाल गुप्ता सहित आगरा के कई जूता उद्यमी  

482
0
  • वित्तीय वर्ष में 25 से 300 करोड़ तक के निर्यात के लिए दिए गए पुरस्कार
  • पूरन डावर को मिला सामाजिक सरोकारों के लिए आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड

आगरा। काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) नॉर्दन रीजन द्वारा लेदर, एक्सेसरीज, फुटवियर कॉन्क्लेव ‘LAFCAN-2023’ का आयोजन बुधवार को नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्या में किया गया। कॉन्क्लेव में लेदर सेक्टर से जुड़े उद्यमी एवं भारत सरकार के वाणिज्य विभाग और विदेश व्यापार से जुड़े नीति नियंत्रकों ने भाग लिया। इस मौके पर लेदर सेक्टर में उत्कृष्टता के लिए भारत के उत्तरी क्षेत्र के निर्यातकों को पुरुस्कृत किया गया। जिसमें उद्यमिता के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के लिए प्रमुख रूप से डावर ग्रुप के चेयरमैन व एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आयोजन के मुख्य अतिथि फैशन डिज़ाइन कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन सुनील सेठी द्वारा प्रदान किया गया। वही अन्य श्रेणियों में लगभग दर्जन भर उद्यमियों को सम्मानित किया गया।

निर्यात के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए इनको मिला सम्मान 

  • गुप्ता एच.सी. ओवरसीज – गोपाल गुप्ता
  • रोजर ग्रुप – कुलबीर सिंह, वरुण बुद्धिराजा
  • लाइनर शूज – गौतम मेहरा
  • लांबा फुटवियर – गुलशन लांबा, सौरभ लांबा
  • आर.एन. बजाज – दानिश बजाज
  • सागरी लेदर्स – पी.के. गुप्ता
  • ट्रांसवर्ल्ड शूज – अनिल कुमार अग्रवाल, अपुल अग्रवाल निदेशक,
  • डीएसएम सोल – कपिल पलवार
  • महिला उद्यमी पुरस्कार -दलबीर कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here