Home National मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह सीट पर...

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह सीट पर 67.75 फीसदी मत पड़े

32
0

भोपाल। मध्य प्रदेश में आम चुनाव के पहले चरण के तहत छह लोकसभा सीट पर हुए मतदान का आंकड़ा 67.75 प्रतिशत दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 79.83 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इन छह सीट पर 2019 की तुलना में 7.32 प्रतिशत वोट कम पड़े हैं। इन सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ था।

मप्र सीईओ कार्यालय द्वारा शनिवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, मांडला में 72.85 प्रतिशत, बालाघाट में 73.45 प्रतिशत, शहडोल में 64.68 प्रतिशत, जबलपुर में 61.0 प्रतिशत और सीधी में 56.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

साल 2019 में छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, शहडोल, जबलपुर और सीधी में क्रमश: 82.39, 77.76, 77.61, 74.73, 69.49 और 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। तब इन छह सीटों पर औसत मतदान 75.07 फीसदी हुआ था।

अधिकारियों ने कहा कि गर्म मौसम कम मतदान की वजह हो सकता है। राज्य में शेष 23 लोकसभा सीट पर अन्य चरणों में 26 अप्रैल, सात मई और 13 मई को मतदान होगा।