एशिया कप के सुपर 4 लीग के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 6 रन से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में दूसरी ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। तारीफ करनी होगी अक्षर पटेल की आखिर में आकर 42 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए संघर्ष किया नहीं तो हार का अंतर और ज्यादा हो सकता था।
क्या कहा शुभमन गिल ने
मैच के बाद शुभमन गिल निराशा जताते हुए बोले, ‘मुझे टीम के लिए मैच को फिनिश करना चाहिए था।’ गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए पर उन्हें यह बात सता रही थी कि वो इस मैच में टीम को जीत नहीं दिला सके। वनडे क्रिकेट में यह शुभमन गिल का पांचवां शतक है। वहीं इस साल यह गिल का चौथा शतक है।
क्या रही हार की वजह?
शुभमन गिल और अक्षर पटेल के बाकि सभी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। क्रिकेट एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ अगर टिक कर खेलते तो जीत आसानी से मिल सकती थी लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ जिम्मेदारी से नहीं खेल पाया। मिडिल आर्डर का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा 5, केएल राहुल 19, ईशान किशन 5, सूर्यकुमार यादव 26 और रवींद्र जडेजा 7 रन बनाकर चलते बने।