नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति की बैठक पहली बार दिल्ली में होने जा रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इस बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी बात होगी। इसमें बिहार से RJD कोटे से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू से जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा शामिल होंगे। समन्वय समिति के सदस्य के बतौर जेडीयू से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ललन सिंह को तेज बुखार होने के कारण वे बैठक में शामिल होने की स्थिति में नहीं हैं। चर्चा है कि वह डेंगू से पीड़ित हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक अणे मार्ग में जेडीयू की बैठक में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह के बीमार होने तथा इस बैठक में शामिल होने के लिए संजय झा को अधिकृत करने की घोषणा की। समन्वय समिति की बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होनी है।
बैठक से पहले समिति के सदस्य और आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इसमें लोगों तक पहुंचने, संयुक्त रैलियों की योजना बनाने और घर-घर अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। राघव ने कहा, इस गठबंधन को सफल बनाने के लिए हर राजनीतिक दल को तीन चीजों महत्वाकांक्षा, मतभेद और मनभेद का त्याग करना होगा।
बैठक से पहले उद्धव ठाकरे ने पवार से की मुलाकात
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक से पहले मंगलवार की शाम मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। दक्षिण मुंबई स्थित पावर के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर दोनों नेताओं के बीच लगभग 90 मिनट तक बैठक चली। एनसीपी नेता जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मुलाकात के दौरान इंडिया गठबंधन के समन्वय पैनल की बैठक और महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।