दुबई। जब-जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है ग्राउंड के बाहर भी एक मुकाबला चल रहा होता है दोनों देशों के फैंस के बीच। लोग अपनी अपनी टीम की जीत के इतिहास बताते हुए अपनी टीम की तारीफ करते हैं। जैसा की सभी जानते हैं कि सीमा विवाद को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव भी रहता हैं ऐसे में दोनों देशों की टीम पर खेलते वक्त काफी मनोविज्ञानिक दबाव भी रहता है। टीम की जीत से फैंस की राष्ट्रीय भावनाएं भी जुड़ी होती है। एशिया कप 2022 में अब तब भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं जिसमे एक मैच भारत ने जीता है और दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीता है। 4 सितंबर को भारत पाकिस्तान से 5 विकेट से हारा। दोनों देश की बीच चल रहा मुकाबला आखिरी बॉल तक गया और रोमांच जारी रहा। हर पल मैच अपना पाला बदल रहा था। 2 बॉल पर दो रनों की जरुरत थी। इससे पहले मैच भारत के हाथ में था क्योंकि भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी गेंदबाजी करके पाकिस्तानी बल्लेबाज असिफ अली को अपने जाल में फंसा लिया था लेकिन अर्शदीप ने बहुत ही आसान का कैच छोड़ दिया जिसके बाद आसिफ ने दो छक्के मार कर अपने पाले में मैच कर दिया था।
अर्शदीप की कैच ने हरवाया मैच?
खेल के वक्त कई बार खिलाड़ियों से मिस फिल्डिंग हो जाती हैं। कोई खिलाड़ी खेल के वक्त जानबूझ के मैदान में ऐसा नहीं करता है लेकिन पाकिस्तान से मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर आर्शदीप को मैच हारने का गुनहगार ठहराया गया। लोगों ने जमकर अर्शदीप को ट्रोल किया और उनपर खालिस्तानी समर्थक होने का भी आरोप लगाया। ऐसे में अब विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी अर्शदीप के समर्थन में आये हैं। विराट कोहली ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान अर्शदीप का समर्थन किया।
विराट कोहली ने किया अर्शदीप का समर्थन
विराट कोहली ने कहा की जब हम मैदान में होते हैं जो जानबूझ कर गतल बल्लेबाजी और मिस फिल्डिंग नहीं करते हैं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहा था तब मुझसे बल्लेबाजी के दौरान गलत शॉट लगा था, जिसके कारण मैं आउट हो गया था। उसके बाद मुझे लगा था कि मैं कभी भी खेल नहीं पाउंगा लेकिन हनारी टीम का महौल अच्छा हैं। ऐसे में सभी सीनीयर खिलाड़ी जूनियर को बैक करते हैं। हर इंसान अपनी अपनी गलतियों से सीख कर ही आगे बढ़ता हैं।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व गेंजबाद भी सोशल मीडिया पर की जा रही अर्शदीप की अलोचना पर बोले हैं। हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अर्शदीप को ट्रोल करने वालों का करारा जवाब देते हुए लिखा कि अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद कीजिए, कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है। हमें अपने लड़कों पर गर्व है, पाकिस्तान ने यहां बेहतर खेल दिखाया। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अर्शदीप के सपोर्ट में ट्वीट किया और लिखा कि अर्शदीप एक मज़बूत इंसान है, उसी तरह बने रहो।
आपको बता दें कि सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां भारत को पांच विकेट से हरा दिया। भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की। भारत के लिए रवि बिश्नोई (26 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (27 रन पर एक विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत ने कोहली की 44 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 60 रन की पारी से सात विकेट पर 181 रन बनाए।