ट्रेवल डेस्क। भारतीय रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज़म कॉर्पोरेशन ( IRCTC) अपने यात्रियों के लिए कश्मीर और वैष्णो देवी मंदिर दर्शन का खास टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत मात्र 13 हजार 500 रुपए में आप प्रतिव्यक्ति किराए के साथ यात्रा कर सकते हैं। इस टूर पैकेज के तहत यात्री कश्मीर की खूबसूरत वादियों, बर्फ और डल झील की सैर करेंगे तो वहीं श्रीनगर के टूरिस्ट प्लेस भी घूमेंगे। गुलमर्ग के हसीन नजारें देखेंगे और सोनमर्ग के ग्लेशियर्स पर मस्ती करेंगे। इतना ही नहीं पहलगाम की बेइंतहा खूबसूरत घाटी की सैर भी इस पैकेज में शामिल है। यह बात तो हुई सैर सपाटे की। अब बात करते हैं धार्मिक यात्रा की, जो इस टूर के साथ आप मां वैष्णो के दर्शनों के साथ कर पाएंगे। मौज-मस्ती और स्प्रिचुअल टूरिज्म का परफेक्ट कॉम्बो पैक है आईआरसीटीसी का ‘पैराडाइज ऑन अर्थ’ टूर पैकेज।
13 हजार में कीजिए पैकेज बुक
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को सिंगल सीट के लिए 16 हजार 400 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, डबल ऑक्यूपसी के लिए 17 हजार 210 रुपए और तीन लोगों के ग्रुप में अगर आप जा रहे हैं तो आपके प्रति व्यक्ति 13 हजार 500 रुपए का भुगतान करना होगा। बच्चों के लिए उनकी उम्र के हिसाब से अलग से चार्ज देना होगा। इस टूर की शुरुआत 1 मई 2019 से हुई है और यह 30 अप्रैल 2020 तक जारी रहेगा। आप अपनी सुविधा के हिसाब से पैकेज बुक करा सकते हैं।
7 रात और 8 दिन का टूर पैकेज
‘पैराडाइज ऑन अर्थ’ टूर पैकेज कुल 7 रात और 8 दिन का पैकेज है, जिसकी शुरुआत श्रीनगर से होगी। पहले दिन श्रीनगर के एयरपोर्ट पर दोपहर में मीट ऐंड ग्रीट सेशन के बाद हाउस बोट से राइड कराई जाएगी और फिर होटल में चेक-इन करने के बाद यात्रियों को ढलते सूरज की सुंदरता श्रीनगर की वादियों के बीच देखने का मौका मिलेगा। साथ ही इस दौरान यात्री डल झील में हाउसबोट की सवारी करेंगे और हाउसबोट में ही डिनर इंजॉय करेंगे।
हर दिन कीजिए नई सैर
यात्रा के दूसरे दिन श्रीनगर के टूरिस्ट प्लेस की सैरा कराई जाएगी और तीसरे दिन श्रीनगर सहित गुलमर्ग की सैर करेंगे। चौथे दिन श्रीनगर से सोनमर्ग की यात्रा करेंगे और शाम को श्रीनगर लौट आएंगे। पूरे टूर के दौरान स्टे स्टेशन श्रीनगर ही रहेगा। पांचवे दिन पहलगाम की यात्रा करेंगे। छठे दिन श्रीनगर से कटरा की यात्रा होगी और दिनभर कटरा के दर्शनीय स्थलों की सैर करेंगे। ट्रिप के सातवें दिन कटरा से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाएंगे। इस दौरान यात्रियों को बाणगंगा तक ड्रॉप कर दिया जाएगा और फिर यात्री माता के दर पर दर्शन कर आस-पास घूम सकेंगे। शाम के समय यात्रियों को बाणगंगा से पिकअप करके कटरा स्थित होटल में ड्रॉप कर दिया जाएगा। आठवें दिन नाश्ते के बाद होटल से चेकआउटट करने के बाद यात्री जम्मू के लिए रवाना होंगे और यहां साइट सीइंग करेंगे। फिर शाम के समय जम्मू से अपने गंतव्य के लिए फ्लाइट लेंगे।
इस टूर पैकेज में यात्रियों को थ्री स्टार होटल में रुकने की सुविधा दी जा रही है, जिसमें ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है। होटल से साइट सीइंग के लिए जाते समय एयर कंडीशनर व्हीकल की सुविधा है। ड्राइवर कम गाइड सर्विस शामिल है। यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंश दिया जा रहा है। साथ ही पैकेज के अंदर टोल, पार्किंग और दूसरे टैक्स भी शामिल हैं।