Home National Operation Ajay: इजरायल से वतन वापस लौटे भारतीयों ने किया सरकार का...

Operation Ajay: इजरायल से वतन वापस लौटे भारतीयों ने किया सरकार का धन्यवाद, लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

152
0

इजरायल-हमास युद्ध के चलते भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीयों को वापिस लाना शुरू कर दिया है। ऑपरेशन अजय के चलते अब तक सैंकड़ों भारतीय अपने घरों में वापिस लौट गए है। इजरायल से निकाले गए भारतीयों ने ऑपरेशन अजय को एक अच्छी पहल बताया है। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए सरकार को धन्यवाद किया। दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इजरायल से निकाले गए भारतीयों का स्वागत किया।

इजरायल से लौटीं भारतीय नागरिक प्रीति शर्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि यह भारत सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है और मैं इस पहल के लिए हमारे मंत्री जयशंकर को धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि भारत पहला देश है जिसने इजरायल में फंसे अपने देशवासियों को सुरक्षित निकाला है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे परिवार बहुत खुश है और वह सरकार के आभारी है।

एक अन्य भारतीय नागरिक ललित ने कहा कि यह उनके लिए “सच्ची निकासी” थी और भारत की इस “ऑपरेशन अजय” योजना को अच्छी पहल बताया है। उन्होंने बताया मैं वहां फंस गया था और मैंने उड़ानें बुक की थीं, लेकिन मेरी छह उड़ानें रद्द हो गईं। मेरे घर का पट्टा भी समाप्त हो गया था। मेरी बेटी और पत्नी मेरे साथ थीं। यह मेरे लिए सच्ची निकासी है। उन्होंने कहा मैं दूतावास और भारत सरकार को धन्यवाद करता हूं”।